24 Killer Content Ideas To Post On Social Media In Hindi

24 Killer Content Ideas To Post On Social Media In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आपके मन में इस तरह का सवाल परेशान करता रहता है की हमे Social Media पर किस तरह के Post डालने चाहिए जिससे की हम फ्यूचर में Social Media पर Marketing कर सके, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है |

नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe.Com में आपका स्वागत है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आपको Social Media पर किस तरह का Post Share करना चाहिए ताकि आपका Brands का Value User के सामने और भी बढे |

Make It Relevant For Your Audience | ऑडियंस से मिलता जुलता पोस्ट शेयर करे

अगर आपको ये नही पता चल पा रहा है की हमे social media accounts pr क्या share करनी चाहिए तो आप अपने Business से related कुछ Question select करे फिर उसे लोगो के सामने share करे |

और पूछे की आपको किस तरह के पोस्ट पसंद है, फिर आप उनके हिसाब से अपना कंटेंट रेडी करे और share करे |

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा की शुरुआत से ही आपके content पर engaging होने लगेंगे जिसका future में आपको खूब फायदा होगा |

Your Post Is Always Support For Your Customers | आपका हर पोस्ट Customers को Support करना चाहिए |

एक बात का ध्यान रहे दोस्तों की social media पर share किया हुआ हरेक कंटेंट आपके रीडर्स को पसंद आना चाहिए, और साथ ही सपोर्ट करना चाहिए |

कहने का मतलब ये है ऐसा कई बार होता है की यूजर सिर्फ पोस्ट पर पोस्ट किये जा रहे है जबकि उससे रीडर्स को कुछ फायदा नही होता है जिससे वो आपके ग्रुप या फिर पेज को छोड़ देते है |

so आप ये गलती भूल कर भी ना करे, बेहतर होगा की आप social media पर वही कंटेंट share करे जिसे लोग पंसद करते है

Killer Content Ideas To Post On Social Media

#1 Share Quotes

आप अपने Social Media एकाउंट्स पर कोट्स share कर सकते है, इससे लोगो को deeply हेल्प मिलेगी जिससे उनके और आपके बीच में रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है |

#2 Ask Me Anything

आप चाहे तो अपने रीडर्स को एक फ्री टाइम देकर कुछ भी पूछने के लिए कहे जिससे आपको खूब फायदा हो सकता है |

#3 Share A Short Video Clips

आप Social Media पर एक छोटा सा विडियो क्लिप भी share कर सकते है जिससे बनाने में आपको ज्यादा से ज्यादा 10 तो 15 मिनट्स लग सकता है |

#4 Post About A Trip

आप अपना किसी जगह का ट्रिप नॉलेज share कर सकते है |

#5 Share A Success Story

इंडिया में सक्सेस स्टोरी बहुत कम ही लोग share करते है, और इसके ब्लॉग ही बहुत कम है आप चाहे तो इसका फायदा उठा सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा long कंटेंट न उठाये बल्कि शोर्ट और इम्पोर्टेन्ट लाइन्स को ही share करे |

#6 Tell People How You Got Started

किसी भी चीज की शुरुआत कैसे करनी चाहिए इसके उपर पोस्ट share कर सकते है |

#7 Share An Unknown Feature

आप कुछ ऐसा फीचर share करे जो लोगो को पता नही हो जैसे, न्यू मोबाइल के फीचर, कंप्यूटर फीचर, etc.

#8 Share Failure Story

फेलियर स्टोरी share करने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा की इससे लोगो को एक सीख मिलेगी की नही ऐसा नही करना चाहिए या फिर वैसा नही करना चाहिए, क्योकि फेलियर स्टोरी ही एक इन्सान को सक्सेस की राह पर लेकर जाता है |

#9 Share Motivational Story

आप चाहे तो मोटिवेशनल स्टोरी share कर सकते है, इससे न्यू ऐज बाले लोगो को ज्यादा पसंद आएगा |

#10 Post A Case Study

आप चाहे तो Social Media अकाउंट पर case स्टडी जैसे टॉपिक पर कंटेंट share कर सकते है, क्योकि आज के टाइम में इस तरह के कंटेंट सिर्फ YouTube पर ही share किया जाता है |

#11 Share A Tweet You Like

आज के टाइम ट्विटर पर ऐसे बहुत से ट्वीट होते है जो वायरल हो जाते है, तो आप इसे एक कंटेंट के तौर पे share करके रीडर्स को आकर्षित कर सकते है |

#12 Share A YouTube Videos

YouTube पर डेली लाखो वीडियोस upload होते जिनमे से कुछ ऐसा वीडियोस भी होता है, जो आपके दिल को छु जाता है तो आप उसे भी share कर सकते है |

#13 Share A Jokes

आज के टाइम जोक्स किसे नही पसंद है तो बस आप उस तरह के जोक्स share करे जो लोगो को पसंद हो |

#14 Share A Personal Story

आप खुद की स्टोरी को share कर सकते है |

#15 Go Behind The Scenes

आपने YouTube पर कभी न कभी ये तो देखा ही होगा की एक क्रिएटर BB Ki Vines की बिहाइंड सीन्स डाला करता था जिसे लोग खूब पंसद किया करते थे तो आप कुछ इसी तरह के कंटेंट डाल सकते है |

#16 Share Your Favorite Book

हर किसी न किसी की फेवरेट बुक होती जिसे other लोग नही जान पाते है तो आप उस तरह के बुक्स को share कर सकते है |

#17 Share A How To

आज के टाइम में ब्लॉग पर ऐसे बहुत से आर्टिकल है जो how to पोस्ट लिखते है तो आप उसे शोर्ट करके अपने Social Media अकाउंट पर share कर सकते है |

#18 How To Start

किसी भी चीज की शुरुआत कैसे करे, इससे रिलेटेड कंटेंट share कर सकते है |

#19 Share A Fill In The Blank

आप चाहे तो फिल इन the ब्लेंक जैसे कंटेंट share कर सकते है, क्योकि इससे ज्यादा मात्रा engage होने के चांसेस है |

#20 Share A Quick Tip

आप कुछ इस तरह के टिप्स share कर सकते है जो जल्दी ही कारगार साबित हो |

#21 Share Interview Question

आज के टाइम में इंटरव्यू में बहुत लोग फस जाते है क्योकि उन्हें पता नही होता है की इंटरव्यूअर उनसे क्या पूछ लेंगे तो आप इस तरह के सवाल share कर सकते है |

#22 Share Your Favorite Website

दुनिया में एसी बहुत सी वेबसाइट है जो किसी न किसी को पसंद आ ही जाती है तो आप इस तरह के कंटेंट को भी share कर सकते है

#23 Share Any Funny Memes

आप memes share कर सकते है क्योकि इस तरह के कंटेंट लोगो को जल्दी पसंद आता है |

#24 Share Any Facts

आप facts जैसे कंटेंट share कर सकते है |

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की हमे सोशल मीडिया पर किस तरह के पोस्ट शेयर करने चाहिए ताकि रीडर्स आपके उपर भरोसा कर सके |

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

आपको ये भी पढना चाहिए

  1. Blog Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kre
  2. Great Content Kaise Likhe
  3. Private Browsing Kya Hai
  4. Blog Ke Liye Best Domain Kaise Choose Kre
  5. Blog Ko Seo Optimize Kaise Kre

 

Leave a Comment