10 Best Free Seo Tools In Hindi, अगर आप अपने Blog की traffic को बढ़ाना चाहते है लेकिन आपको ये नही पता चल पा रहा है हमे कौन सा seo tools use करना चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है |
नमस्कार दोस्तों rishabhhelpme.com में आपका फिर से स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको 10 Best Free Seo Tools In Hindi के बारे में बताने बाले है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को पहले के मुकाबले और बढ़ा सकते है |
आज के टाइम देखा जाए तो दोस्तों इन्टरनेट पर एक नही दो नही बल्कि ऐसे कई फ्री seo tools है जो ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ाने में मदद करते है, लेकिन उनमे से ऐसे कई seo tools है जो रियल डेटा नही देते है, जिसका नतीजा होता time westing एंड De Motivation
Top 10 Free Seo Tools In Hindi
#1 Google Search Console Best Seo Tool
Google Search Console इस tools की मदद से आप अपने ब्लॉग की हर activity पर नज़र रखते है, जैसे, error, performance, sitemap की जानकारी, कुछ unusual activity, etc.
लेकिन क्या आपने कभी Google search console को इन सबके अलावा यूज़ किया है जैसे Keyword Research ?
हो सकता है इस सवाल का जबाब ज्यादातर ब्लॉगर ना में दे |
क्योकि उनके दिमाग में शुरुआत से ही एक चीजे डाल दी जाती है की keyword research के लिए aherfs semrush, सिर्फ paid tools ही है,
अगर आप google search console का सही तरीके से यूज़ करना सिख गये तो आपको keyword research करने के लिए कोई और tools की जरूरत ही नही पड़ सकती है, क्यों?
क्योकि search console में आपको सिर्फ वही keyword दिखाए जाते है जिसकी मदद से यूजर आपके ब्लॉग पर आते है,
और अगर आपको ये नही पता चल पा रहा है की हमे कौन सी keyword पर वर्क करना चाहिए तो एक बार गूगल सर्च कंसोल को ओपन करे और देखे आपको नेक्स्ट कीवर्ड का आईडिया जरूर मिल जाएगा |
#2 Google Analytics Overall Best Seo Tool
ये भी google का ही प्रोडक्ट है जो हमे फ्री में प्रोवाइड कराया जाता है ताकि हम ब्लॉग के traffic पर 24 hour नज़र बनाये रखे |
Google analytics ये tools देखने में जितना सिंपल लगता है उससे कई गुना जयादा पावरफुल है, ऐसा क्यों?
क्योकि इसमें आप ब्लॉग के वो सारे ट्रैफिक को एनालाइज कर सकते है, जो आपके ब्लॉग की रैंकिंग को बेहतर बना सके |
इसमें आप keywords, page views, लिनक्स, एंड बहुत कुछ,
इसमें आप उस exactly कीवर्ड को find कर सकते है, जिसके मदद से यूजर आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करते है |
साथ ही इसमें आप वो कंटेंट को देख सकते है जिसपे यूजर डेली आता है, जिससे आपको एक आईडिया मिल जायेगा की यूजर किस तरह के कंटेंट आपसे चाहते है |
#3 Seo Quake Extension Seo Tool For Ranking
Alexa ranking tool के बारे में तो सभी bloggers जानते है, लेकिन हाल में कुछ अपडेट के कारण ये साईट कुछ मोबाइल्स में ओपन नही होते है, जिससे यूजर अपने वेबसाइट की लाइव रैंकिंग नही देख पाते है |
so आप seo quake का एक्सटेंशन क्रोम में इनस्टॉल कर सकते है, जिससे आपको लाइव रैंकिंग show करेगा जिससे आपको seo में थोडा हेल्प मिल सकता है |
लेकिन इससे भी जरूरी बात ये है की ये रैंकिंग के साथ साथ ऐसे कीवर्ड डेटा show करता है जिसपर आपका ब्लॉग रैंक होता है,
कहने का मतलब ये है की इसमें आपको वो टॉप कीवर्ड show करता है जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आते है, साथ ही ऐसे बहुत सी डेटा प्रोवाइड कराता है जो आपको seo करने में मदद करता है |
so आपको इस एक्सटेंशन को इनस्टॉल करके जरूर रखना चाहिए अगर आपको seo में हेल्प चाहिए तो |
#4 Keyword Everywhere Seo Tool
ये tools आज से कुछ month पहले फ्री था लेकिन अब ये पेड हो चूका है, जिसका मतलब ये है की अब इसमें कोई जान नही बची है,
कहने का मतलब ये है दोस्तों की ये पहले कीवर्ड की cpc और वॉल्यूम डेटा show करता था लेकिन हाल की अपडेट के कारण ये सभी चीजे पेड हो गयी है, जिसमे अब सिर्फ कीवर्ड show करता है लेकिन उससे जुड़े cpc और वॉल्यूम डेटा नही जो एक ब्लॉगर को सबसे ज्यादा जरूरत होती है |
मेरी नज़र में अब ये tool ब्लॉगर के लिए कुछ खाश नही है दोस्तों क्योकि अब ये वो डेटा show ही नही करता है जो एक ब्लोगेर के लिए जरूरी होता है |
लेकिन हाँ आप इससे एक चीज का फायदा उठा सकते है और वो keywords क्योकि ये keywords show करता है, जिसे हम कॉपी पेस्ट करके गूगल कीवर्ड प्लानर में देख सकते है |
#5 Google Trends Best Seo Tool
इस tool की मदद से आप current कीवर्ड का पता कर सकते है, लाइक that 24 hour 72 hour.
कहने का मतलब ये है की आप इसके मदद से ये पता कर सकते है की आज कल कौन सा कीवर्ड मार्किट में रैंक कर रहा है,
या फिर किस तरह के कंटेंट मार्किट में रैंक कर रहा है, ज्यादातर मोबाइल रिव्यु ब्लॉगर इस tool का इस्तेमाल करते है क्योकि इस तरह का न्यूज़ सबसे पहले उसमे show करता है |
तो मेरे हिसाब से आप गूगल ट्रेंड्स का यूज़ जरूर करे और current कीवर्ड का आईडिया निकाले |
#6 Ubersuggest Free Keyword Tracking and Seo Tool
इस tool का अविष्कारक Digital Marketing का King Neil Patel सर है |
जिन्होंने उन ब्लॉगर के लिए बनायीं है जो पेड tool को buy करने में आसमर्थ होते है |
इसमें आप उस कीवर्ड को find कर सकते है, जिसपर आपका ब्लॉग रैंक कर सकता है,
साथ ही आप इसमें बहुत सारे चीजे देख सकते है जैसे आपका
- टॉप कंटेंट कौन सा है |
- आपके ब्लॉग का कौन सा कीवर्ड कितने नंबर पर रैंक कर रहा है |
- आपके ब्लॉग पर कितना do follow link hai or कितना no follow links
- आपके ब्लॉग पर कितने आर्गेनिक keywords है |
- आपके ब्लॉग का कौन सा पोस्ट में क्या प्रॉब्लम है ये सभी डेटा आपको दिखाया जाता है ताकि आप उसे सुधार सके |
- साथ ही ऐसे कई सारे डेटा दिखाया जाता है जिसके मदद से आप ब्लॉग का परफेक्ट seo कर सकते है |
लेकिन दोस्तों एक बात का ख्याल रहे की ubbersuggest पर कभी कीवर्ड रिसर्च न करे और अगर करते भी है तो उस कीवर्ड को और भी जगह चेक करे क्योकि इसमें कभी कभी कीवर्ड का cpc इतना हाई show करते है की किसी भी न्यू ब्लॉगर को चकमा दे सकता है जिससे वो गलत ट्रैक पर जा सकता है | so be carefully
ubersuggest इसके अलावा और क्या क्या करता है इसके लिए हमे एक separate आर्टिकल लिखना होगा दोस्तों so अगर आपको need है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, ताकि हम लिख सके |
#7 CanalRank Give Seo Detail Overview
ये भी एक फ्री seo tool है जो आपको फ्री में seo टिप्स देता है,
इसके लिए आपको इसके साईट पर जाकर अपने वेबसाइट का यूआरएल डालना है एंड चेक करना है |
इसके बाद आपको ये वो कीवर्ड find करके देगा जो आपके ब्लॉग की रैंकिंग एंड ट्रैफिक को बढ़ा सकता है,
#8 Google Keyword Planner Best Keyword Research Seo Tool
फ्रेंड्स आज के टाइम में एक ब्लॉगर के लिए फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सिर्फ यही tool है जो गूगल हमे फ्री में दे रहा है,
इसके मदद से आप उस कीवर्ड को find कर सकते है, जिसपे ज्यादा cpc और ज्यादा वॉल्यूम है |
कहने का मतलब ये है की इस tool की मदद से आप कीवर्ड के सारा डेटा को find कर सकते है, जो एक ब्लॉगर को चाहिए होता है |
#9 Long Tail Pro Seo Tool
ये एक long tail pro कीवर्ड tool है जो आपको long tail का keyword find करने में मदद करता है,
और सबसे more इम्पोर्टेन्ट चीज ये है की ये फ्री में ही वो फीचर देता है जो एक ब्लॉगर को चाहिए होता है जैसे seo टिप्स, Calculate Keyword Profitability, Custom Difficulty Targets, एंड more डेटा |
#10 Seo Minion Extension Content Optimizer Seo Tool
ये एक content optimizer extension है, इसके मदद से आप अपने कंटेंट का on page seo optimize कर सकते है,
साथ ही इसमें आप broken link sकी पहचान कर सकते है
एंड आपके किस पेज में कितने internal or external है उनकी पहचान कर सकता है |
एक तरह से देखा जाए तो ये tool content का on page seo करने के लिए बेस्ट है |