{2019 Update} Blog Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

Blog को Google webmaster tool में submit क्यों करना चाहिए? क्या आपने कभी सोचा? तो दोस्तों जब हम कोई website या blog बनांते है तो उसके बाद हम उसे पुरे तरीके से seo Optimize करने की कोसिस करते है ताकि हमारा blog Google में जल्दी से rank कर जाए, लेकिन blog बनाने के बाद यहां तक की फुल seo करने के बाद भी सिर्फ seo का एक स्टेप बच जाता है, और वो है blog को Google webmaster tool में submit करना है, आइये जानते है सबसे आसान भाषा में |

नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने blog या website Ko Google webmaster tool में submit kaise kre |

जाहिर सी बात है, की हम blog बनाने के बाद उसे हर तरह से seo जरूर करते है ताकि Google search engine में blog जल्दी से rank कर जाए लेकिन ये तब होना न दोस्तों जब आप Google को ये बताएँगे की हमने एक new blog बनाया है, और उसे ये बताने के लिए आपको Google webmaster tool में submit करना ही पड़ेगा |

क्योकि आपका blog एक न्यू blog है जिसके बारे में Google या फिर किसी भी search engine को नही पता है, तो आपको उनको बताना होगा ताकि user के search के दौरान Google आपके blog post को show करे |

Google webmaster tool में blog submit करने के बहुत कारण है, और वो है, organic traffic लाना, उस keyword को जो जानना जिसके मदद से readers ya user आपके blog पर आ रहे है, और सबसे बड़ा कारण है की दुनिया के 90% से भी ज्यादा लोग Google search engine का इस्तेमाल करते है, इसका मतलब ये है की google आपके website या blog पर खूब सारा traffic ला सकता है, साथ ही अगर आपके blog में कुछ error या फिर किसी भी तरह का प्रॉब्लम आ रहे है तो |

तो दोस्तों blog को Google webmaster tool में submit करने के कई सारे तरीके है जो हम आपको स्टेप स्टेप बताएँगे, ताकि अगर आपसे एक तरीके से ना हो पाए तो आप दूसरा तरीका अपना सकते है |

Blog को Google webmaster tool me submit करने के 4 तरीके होते है |

  1. Domain name provider
  2. HTML file upload
  3. HTML meta tag
  4. Google analytics

तो आप इन तरीको से अपने blog को Google webmaster tool में submit कर सकते है, और verify करा सकते है |

Blog Ko Google Webmaster Tool Me submit Kaise Kre

  • सबसे पहले अपने WordPress blog के डैशबोर्ड पर जाए |
  • फिर आप seo के लिए जिस plugin को का इस्तेमाल करते है उसे ओपन करे, लाइक that, Yost या Rank math
  • फिर General Settings पर क्लिक करे |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

  • फिर Webmaster tools वाले option पर क्लिक करे |

वैसे ये दोनों में same ही आप्शन आता है तो आपको ज्यादा परेसान होने की जरूरत नही है |

अब आप Search console बाले आप्शन में जाये जैसा निचे के इमेज में दिखाया जा रहा है |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

अब आप देख सकते है, की आपके सामने 4 सर्च इंजन के आप्शन है जिसमे Google, Bing, Yandex, और Baidu है, तो आप स्टेप स्टेप सभी search engine से अपने domain को verify करा सकते है, तो चलिए सबसे पहले Google search console से कराते है |

इसके लिए आप बॉक्स के निचे बाले लिंक पर क्लिक करे |

अगर आप पहले से ईमेल id से login है तो आप सीधे इस इमेज पर पहुच जायेंगे नही तो आप पहले ईमेल id लॉग इन कर लीजिये |

URL Prefix की मदद से डोमेन वेरीफाई कैसे कराये ?

फ्रेंड्स अगर आप यूआरएल प्रीफिक्स की मदद से डोमेन वेरीफाई कराते है तो इसमें आपको एक नही बल्कि कई सारे आप्शन मिलेंगे, जैसे, html tag code, google analytics code, google tag manager, and domain provider.

लेकिन दोस्तों इसमें आपको एक चीज नुक्सान हो सकता है, जो मुझे लास्ट वीक पता चला इसीलिए हमने इस पोस्ट को दुबारा अपडेट किया है ताकि आपको पल पल की खबर मिलती रहे |

यूआरएल प्रीफिक्स से डोमेन वेरीफाई कराने के नुक्सान

अगर आप यूआरएल प्रीफिक्स से डोमेन वेरीफाई कराते है तो फ्यूचर में आपको प्रॉब्लम हो सकती है, वो क्या?

मान लीजिये फ्यूचर में अपने इस डोमेन से sub-domain क्रिएट करना चाहेगे और वो हो जायेंगे, लेकिन फिर से आपको वही स्टेप दोहराना होगा जैसा की अपने अभी किया है, लेकिन अगर आप डोमेन नाम प्रोवाइडर की मदद से करेंगे तो आपको सिर्फ एक ही बार एप्रूव्ड कराना होगा |

  • फिर आप Add Property पर क्लिक करे |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

  • अब आपके सामने domain verify करने के दो आप्शन है, एक domain provider के तरीके से और दूसरा, URL Prefix |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

  • तो आपको URL prefix चुन सकते है, या फिर domain provider जैसे आप चाहे, लेकिन हम आपको पहले URL prefix के तरीके से बताएँगे
  • तो अब आप उसमे अपने blog का full URL डाले जैसे https://youwebsite.com or continue पर क्लिक करे |
  • फिर आपको एप्रूव्ड कराने के 4 आप्शन मिलेंगे, जो हमने आपको उपर में बताया है,
  • इनमे से आप कोई भी आप्शन चुने बस डोमन प्रोवाइडर बाले आप्शन से न करे और ये सिर्फ यूआरएल प्रीफिक्स में ही करना है |
  • अब आपको जो भी कोड मिलेगा उसे अपने ब्लॉग के वेबमास्टर टूल के सर्च कंसोल बाले आप्शन में सबमिट करना है, फिर save पर क्लिक करके यहाँ वेरीफाई बटन को क्लिक करे |

तो दोस्तों अब आपका domain कुछ ही समय बाद verify हो जायेगा |

Domain Provider के जरिये domain Verify कैसे कराये |

फ्रेंड्स अब ये रहा दूसरा तरीका जिससे आप अपने Domain को domain Provider की मदद से वेरीफाई कराते है, लेकिन इसमें आपको एक प्रॉब्लम हो सकती है, जाने क्या?

दरासल दोस्तों बात ये है, लास्ट वीक मेरे एक फ्रेंड ने न्यू डोमेन लिया था, जिसे वो  इसी मेथड से वेरीफाई कराने की सोची but गूगल बार बार सिर्फ एक ही error मेसेज दिखाए जा रहा था, जिससे वो बहुत जायदा परेसान हो चूका था,

मेरा दोस्त तक़रीबन एक दिन में 100 बार से भी ज्यदा बार सबमिट कर चूका था, but फिर भी same error show कर रहा था जैसा की आप निचे की इमेज में देख सकते है,

इस error मेसेज में सिर्फ यही कह रहा है की आपका dns code मैच नही कर रहा है जबकि कोड already सबमिट कर दिया गया है,

Blog Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

फिर हमने थोड़ी छानबीन की तो पता चला की गूगल अब चाहता है की इस मेटा टैग कोड को आप अपने ब्लॉग के cpanel के जोन एडिटर में txt फाइल में सबमिट करे, तभी वेरीफाई होगा,

और मेरे फ्रेंड ने बिलकुल ऐसा ही किया, तब जाकर गूगल ने रात तक एप्रूव्ड हुआ, तो दोस्तों हो सकता है, txt फाइल सबमिट करने के बाद भी जल्दी एप्रूव्ड न हो तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है, बस wait करे |

और एक बात दोस्तों की अगर आप डोमेन प्रोवाइडर की मदद से एप्रूव्ड कराते है तो इसमें आपको सिर्फ एक ही आप्शन मिलेगा और वो है, ओनली html tag code बाकि के आप्शन डिसएबल हो जाते है |

Domain provider से Approved कराने के फायदे

इससे अगर आपका डोमेन एप्रूव्ड हो जाता है तो सबसे बड़ा फायदा ये होगा की फ्यूचर में अगर आप इसी डोमेन के sub domain बनाते है तो आपको बार बार एप्रूव्ड कराने के जरूरत नही पड़ेगी, मतलब की एक बार कराने के बाद आप कितना भी sub-domain क्रिएट कर सकते है |

  • इसके लिए Add Property पर क्लिक करे |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

  • फिर आपके सामने दो आप्शन आयेंगे जो पहले आये थे लेकिन इस बार आपको Domain Name Provider को Select करना है |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

  • अब आपने जिस Domain Company से domain ख़रीदा था उसका नाम पर क्लिक करे, और अगर उसका नाम नही है तो कोई बात आप other पर क्लिक करके continue पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक pop box ओपन होगा जिसमे आप html tag को download करके WordPress ke सर्च कंसोल में पेस्ट कर सकते है |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

या फिर html टैग के राईट साइड में एरो पर क्लिक करके html कोड को कॉपी करके पेस्ट कर सकते है |

आप निचे के इमेज में देख सकते है, की कुछ html codes है जिसे आपको copy करना है, फिर WordPress के Webmaster tools में paste करना है, याद रहे की पूरा code coy करके ही paste करे |

फिर उसके बाद html tag के निचे में verify का option है उसपे क्लिक करे |

Blog/Website Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kre.

तो दोस्तों अब आपका blog Google webmaster tool में submit हो चूका है, बस कुछ देर wait करे खुद approved हो जायेगा |

तो दोस्तों Google webmaster के अलावा और भी search engine है जिसमे आपको domain verify कराना बहुत जरूरी है |

फ्रेंड्स Google webmaster में blog को submit करना बहुत जरूरी होता है खाश कर blog error के लिए so, मूझे उम्मीद है की आपने अपना blog को Google webmaster tool में आसानी से submit कर चुके होंगे |

आपको ये भी रोचक लगेगा |

  1. WordPress Ke Liye Themes And Plugin Kam Damo Me Kharide
  2. Blog Ke Liye Best Domain Name Kaise Select kre
  3. Blogging Kyo Krna Chahiye
  4. Blog के लिए sitemap Kaise Banaye 
  5. Search Console Kya है, पूरी जानकारी हिंदी में |
  6. Private Browsing Kya Hai

Leave a Comment