First Blog Post Me Kya Likhe | अपने पहले ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखे

First Blog Post

First Blog Post Me Kya LIkhe,

क्या आपने blog बनाने का फैसला कर लिया है, बहुत खूब!

फ्रेंड्स अगर मैं आपको सच कहू तो आपने जिंदगी की सबसे बढ़िया काम किया है,

अगर आप अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना चाहते है तो blogging ही एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप हर चीज पा सकते है, like that वो खुली आज़ादी, और happiness all that.

ये पढना न भूले :- Beginners Guide: WordPress Pr Blog Kaise Banaye Step By Step Complete Jankaari

blogging field में एक ही चीज fact है दोस्तों और वो है, hard work और more patience जिसके बदौलत आप हर चीज हासिल कर सकते है |

ये पढना न भूले :- WordPress Me New Post Kaise Likhe

मुझे आशा है की दोस्तों आपने अपने WordPress blog को launch करने से पहले वो सभी settings कर लि होगी |

और अगर आप blog को setup करने में कोई प्रॉब्लम है तो आप निचे दिए गये link पर click करके setup कर सकते है,

ये पढना न भूले :- वर्डप्रेस ब्लॉग का फुल सेटिंग कैसे करे |

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने बाले है की आप अपने ब्लॉग पर सबसे पहला पोस्ट में क्या लिखे और कैसे लिखे ताकि अपने audience को ये बता सके की हमारे पास आपके लिए क्या क्या नयी चीजे सिखने के लिए है |

First Blog Post Me Kya Likhe | अपने पहले ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखे

#1 अपने बारे में बताये | Introduce Yourself

सबसे पहले तो आपको अपने बारे में बताना होगा की आप कौन है, कहाँ के रहने बाले, आपने अपनी जिंदगी में क्या अनुभव किया है, आप blogging की दुनिया में कदम क्यों रखना चाहते है, आपका goal क्या है, आप इस blog से क्या except करते है,

लोग आपका blog क्यों पड़ेगा जबकि और भी blogs है, आप readers को अपने उपर किस तरह से भरोसा दिला सकते है, की वे जब भी ये blog ओपन करे तो

उन्हें कुछ अलग information मिले, आप अपने readers से क्या except करते है, एंड readers आपके blog पर क्यों आयेगा, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |

इन सभी सवालो का जबाब लिख कर ही अपने readers का दिल जीत सकते है,

और सबसे जरूरत चीज ये की ये सभी question आपको खुद से पूछने होंगे की एंड खुद ही इसका जबाब भी देना होगा |

हो सकता है दोस्तों की ये थोडा मुस्किल है, लेकिन करना तो आपको ही है,

क्योकि reality यही है जो आप देख रहे हो एंड जिसे आप खुद महसूस कर रहे हो |

इन सभी सवालो का जबाब देने के बाद आपको एक छोटा सा pic लगाना ना भूले ताकि लोग आपके उपर ट्रस्ट कर सके की हाँ ये रियल man है ना की computer के पीछे कोई छुपा हुआ इन्सान |

#2 आप Blogging क्यों कर रहे है? | Why Are You Blogging

ये सवाल शायद आपको थोडा रुझाने बाला है, क्योकि इसका जबाब आपको एकदम फ्रेंडली देना होगा,

like that,

blogging करने के कई सारे reason हो सकते है, जैसे, अपने business को promote करना, popularity प्राप्त करना,

आपने जो अभी तक अपनी जिंदगी में अनुभव किया है उसे share करना, या फिर paise कमाना,

हो सकता है दोस्तों इन सभी चीजो में से किसी न किसी टॉपिक पर आप लोगो को कुछ बताना चाहते हो,

so आपको ये पहले ये decide करना होगा ताकि readers का ध्यान अपने उपर आकर्षित कर सके |

#3 आप किस विषय पर Blogging करना चाहते है? | What topic do you want to blogging on.

फ्रेंड्स जब हम कोई बिज़नस सुरु करते है, तो किस बजह से करते है, जाहिर सी बात है, कोई न कोई Idea या Information होता है, जिसे हम लोगो के बीच शेयर करना पसंद करते है,

exactly, यही चीजे आपको भी करना है, आसान भाषा में कहे तो आपको readers को ये बताना होगा की, हम आपके लिए अपने blog पर क्या information share करने बाले है,

ताकि आप इस blog को daily visit करते रहे |

इस चीज को अच्छे तरीके से अपने audience को बताये ताकि readers आपके उपर भरोसा कर सके |

#4 आप किसके लिए लिख रहे है? | Who are you writing for

फ्रेंड्स अब आते है सबसे more important question पर जिसे आपको आसान भासा में बतलाना होगा ताकि यूजर को ये लगे की आप सिर्फ उनके लिए ही लिख रहे है,

हर business सुरु करने के पीछे कोई न कोई कारण होता है, की हम किस लिए कर रहे है, किसके लिए कर रहे है,

और जबतक ये decide नही हो पाता है तबतक आप business सुरु नही कर सकते है |

So, आपको readers को भरोसा दिलाने के लिए कुछ शब्द लिखे जिससे user को ये लगे की ये सिर्फ हमारे लिए लिखा जा रहा है, हो सकता है,

इसमें आपको प्रॉब्लम हो सकती है, क्योकि आप बिलकुल नये हो, और आपको ये पता नही है की हमे क्या लिखना चाहिए, क्या नही लिखना चाहिए,

तो इन सभी चीजो को छोडकर आप सिर्फ positive words वर्ड्स ही लिखे और मुझे भरोसा है की आप कम से कम 5 लाइन तो खुद से लिख ही सकते है |

#5 आप Readers के साथ कैसे Connect हो सकते है? | How can you connect with readers.

फ्रेंड्स किसी भी business में अपने customer को समय समय पर help करना business growth ग्रोथ करने का सबसे बड़ा point है, जिसे आपको बारीकी से समझना होगा |

इसके लिए आप ब्लॉग पर social media links add कर सकते है, ताकि user के साथ 24 घटे साथ रहा जाए, ऐसा करने से user को भरोसा होगा, और आपका business भी जल्दी growth होगा |

Social Media Links में जैसे YouTube, Facebook, Instagram, Telegram, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा |

ये पढना न भूले :- Social Media Personal Brand Kaise Banaye In Hindi

इस पोस्ट में हमने वो सारी बातो को कवर किया है जो एक new blogger ब्लॉगर सुरुआती में फेस करता है, so अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेके कोई सवाल है तो प्लीज हमे कमेंट कर जरिये जरूर बताये |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ शेयर करना न भूले |

आपको ये भी रोचक लगेगा |

  1. Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe
  2. WordPress Optimize Kaise Kre
  3. WordPress Me Login Page Stylish Kaise Banaye 
  4. Blogging Suru Krne Ke Liye Kis Kis Chijo Pr Invest Kre
  5. Private WordPress Blog Kaise Banaye
  6. Blogging Kyo Kre 
  7. WordPress Ke Liye Themes And Plugin Kam Damo Me Kharide

Leave a Comment