क्या आप चाहते है की आपकी website यानि की blog को कोई भी यूजर छोड़ कर ना जाए, या फिर आप चाहते है की आपकी website की page view और भी बढे हो अगर हाँ तो इसके लिए आपको अपने WordPress website को पूरी तरीके से optimize करना होगा |
ये पढना न भूले :- Beginners Guide: WordPress Pr Blog Kaise Banaye Step By Step Complete Jankaari
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने WordPress website को किस तरह से optimize कर सकते है,
साथ ही ऐसे कौन कौन से plugin है जो आपके website को अच्छे से optimize कर सकता है |
फ्रेंड्स सबसे पहले हम जानेगे की हमे WordPress website को को optimize क्यों करना चाहिए |
[su_highlight]Note:- क्या आप जानते है की अगर आपकी website user के सामने load होने में एक सेकंड भी लेट होती है तो 10% user आपकी website को बंद करके आगे बढ़ जाते है, और इससे 12% page view कम हो जाते है, और तो और 17% visitor कम हो जाते है,[/su_highlight]
मेरे हिसाब से तो ये थोड़ी छोटी प्रॉब्लम है दोस्तों लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की अगर आपकी साईट अच्छे से optimize नही है
तो गूगल भी आपके website को back कर देती है, और इससे आपके 85% traffic loss होता है, मैं ऐसा इसीलिए बोल रहा हु
क्योकि मैं इस तरह के प्रॉब्लम हो झेल चूका हु, लेकिन बहुत ही जल्द मैंने इस issue को ठीक कर दिया |
फ्रेंड्स अब आप सोच रहे होंगे की हम कैसे पता करे की हमारी website में क्या optimize करे की जल्दी load हो तो दोस्तों इस बात की टेंशन ना ले |
आपकी साईट को क्या optimize करना है इस चीज को पता करने के लिए अपनी साईट का Url https://gtmetrix.com पर डाल कर चेक करे |
इस टूल में आपको हर वो प्रॉब्लम को बतायेंग जो आपकी website को fast load होने में हेल्प करेगा और साथ ही ये बताएगा की इसे कैसे optimize करना है |
website की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है loading टाइम जिसे अगर अपने 1 second कर लिया तो 90% आपका प्रॉब्लम solve हो गया है,
लेकिन इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए कई चीजे matter करती है, जैसे fast hosting, optimize themes and plugins or थोड़ी coding नॉलेज भी |
फ्रेंड्स optimize करने से पहले हम आपको कुछ common mistakes के बारे में बताना चाहते है जो new bloggers अक्सर ये गलती कर देते है,
- UN Optimized images यूज़ करना जो website की load time बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है, खाश कर अगर website में ज्यादा images हो तो |
- एक ही post में कई तरह के font को use करना |
- Homepage पर 3 या 5 से ज्यादा post को रखना |
- फालतू के plugin use करना जिसका कोई मतलब ही नही बनता है |
- ज्यादा feature बाले themes use करना |
- ज्यादा social sharing plugin use करना |
अगर आपकी साईट में ये सभी मिस्टेक्स है तो सबसे पहले इसे फिक्स करे और एक लिमिट बनाये की कौन सी इम्पोर्टेन्ट प्लगइन थीम यूज़ करना सही है |
ये पढना न भूले :- WordPress Me Kaun Sa Plugin Install Kre
हो सकता है दोस्तों हमे जो मिस्टेक्स आपको बताई है उसे फिक्स करने के लिए आपको कोडिंग की जरूरत हो but ऐसा बिलकुल भी नही है,
अगर आपको कोडिंग की जानकारी है तो ज्यादा कोडिंग का यूज़ करे और प्लगइन को कम से कम यूज़ करे, नही तो आप सारे मिस्टेक्स को प्लगइन से भी साल्व्ड कर सकते है, आइये जानते है वो कैसे?
WordPress Optimize Kaise Kre | How to Optimized WordPress
1 Page Size और Content को Optimize कैसे करे |
#1 Image का Size कितना रखना चाहिए |
क्या आप जानते है की आपकी post जैसे ही publish होती है तो google सबसे पहले किस चीज को crawl करता है,
image को! कहते है की एक image 1000 वर्ड्स के बराबर होती है, ऐसा हम नही बल्कि कई सारे pro bloggers और google बोलती है, क्योकि एक image हर चीज को define करती है,
सिंपल कहने का मतलब ये दोस्तों की blog post में image का size हमेसा कम से कम रखनी चाहिए, means 600* 300 ya fir 700*400 इससे ज्यादा अगर आप यूज़ करते है
तो यूजर भी काफी नाराज़ होता है, क्योकि इससे ज्यादा images मोबाइल में सही तरह से load नही हो पाती है, or साथ ही user एक्सपीरियंस भी ख़राब होता है,
#2 Image Optimize करने के लिए कौन सा Plugin Use करे
हमने जब last google का event attend की थी तब वहाँ पर एक speaker ने कहा की blog पे हमेसा high quality images डालनी चाहिए, तो हमने उनसे कहा की हाई quality images का मतलब है की
ज्यादा Kb, तो उन्होंने कहा की हमे Kb से मतलब नही है मतलब है तो सिर्फ high quality images से और high quality content से |
ये पढना न भूले :- High Qualtiy Images Download Krne Ke LIye Best Site
तो दोस्तों अगर आप हाई quality images यूज़ करेंगे तो जाहिर सी बात है की जायदा Kb भी होगा तो आप इस प्रॉब्लम को साल्व्ड करने के लिए इन प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है,
जिससे इमेज का साईट कम हो जाता है और quality भी ख़राब नही होती है |
EWWW Image Optimizer ये WordPress की सबसे बेस्ट plugin है जो ज्यादा बार installed की गयी है, और साथ ही इसके रेटिंग भी ठीक है तो आप इसे यूज़ कर सकते है |
S mush plugin ये भी एक बेस्ट प्लगइन है जो काफी ज्यादा popular है, इसका कारण है, की ये image को lazy load कर देता है, lazy लोड मीन्स जब तक यूजर उस इमेज तक ना पहुच जाए वो इमेज लोड नही होता है, या फिर blog load होने में image कोई प्रॉब्लम नही करता है |
#3 Home Page पर Post की संख्या 3 या 5 रखे
Homepage पर post की संख्या कम क्यों होनी चाहिए?,
ऐसा कई बार होता है, की कई visitor आपके साईट को सीधे नाम से search करते है, तो google सीधे आपकी website का homepage ही show करेगी और वैसे में अगर साईट पर हद से ज्यादा पोस्ट होगी तो शायद google लोड ही ना ले या
फिर यूजर जैसे ही होम पेज पर क्लिक करे तो लोड ही ना ले तो इससे यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होगा और अगर गूगल इस बात को नोटिस कर लिया तो आपकी साईट की रैंकिंग भी डाउन हो सकती है, so पोस्ट की संख्या कम रखे इसके लिए निचे की स्टेप्स को फॉलो करे |
WordPress dashboard >> settings >> reading settings >> blog post show at most
#4 Long Post को Short कैसे करे
अपने कभी news site को नोटिस किया है की वो हमेसा long पोस्ट को शोर्ट क्यों करते है, ताकि कम से कम टाइम में लोड हो |
ये अमरउजाला न्यूज़ साईट है जो इस तरह से long कंटेंट को शोर्ट करती है, कुछ इस तरह से आप इमेज में देख सकते है, शोर्ट कंटेंट करने के लिए अगली स्लाइड देखे का आप्शन दिया हुआ |
आप चाहे तो आप भी ऐसा कर सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है, बस एक कोड को इंजेक्ट करना होगा पोस्ट में |
<!–nextpage–> इस कोड को उस जगह पर डालना है जहाँ पर यूजर को नेक्स्ट पेज कराना चाहते है, फॉर example अगर आपकी साईट कोट्स या शायरी से रिलेटेड है
तो आप हर इमेज के बाद ये कोड डाल सकते है, इससे यूजर बार बार नेक्स्ट पेज पर क्लिक करके आगे बढेगा इससे यूजर आपकी साईट पर ज्यादा टाइम बिजी भी रहेगा जो आपके लिए अच्छा है |
#5 Post के अंदर ज्यादा Font का Use ना करे
ऐसा कई बार होता है की साईट के अंदर बहुत सारे font को यूज़ किया जाता है ताकि यूजर को आकर्षक लगे,
जैसे title को अलग font से, heading को कोई और font से और content को किसी और font से |
इससे तो आप यूजर को attract कर सकते है, लेकिन गूगल को नही, और जब आपने गूगल को ही नाराज़ कर दिया तो आपकी पोस्ट भला 1st पेज पर कैसे आएगी |
google कहना है की आप सिर्फ एक ही font का इस्तेमाल करे, अगर ज्यादा font का इस्तेमाल करते है तो optimize करने में बहुत प्रॉब्लम हो सकती है,
मीन्स लोड होने में, तो बेहतर होगा की एक फॉण्ट का यूज़ करे, क्योकि यूजर को सिर्फ इनफार्मेशन चाहिए, ना की डिजाईन |
#6 JavaScript और CSS को Optimize कैसे करे
WordPress website जल्दी load न होने का एक और कारण है और वो है, JavaScript एंड css ये दो ऐसे फाइल है जो आपकी साईट की हेल्थ को काफी ख़राब कर देते है,
so इस दोनों फाइल्स को सबसे पहले आपको optimize करना होगा because ये लोड टाइम बहुत ज्यादा बढ़ा देते है |
इन दोनों फाइल्स को optimize करने के लिए बहुत सारे प्लगइन है, लेकिन हम आपको कुछ स्पेशल और इफेक्टिव बताने बाले है जो बहुत हद तक लोड टाइम को कम कर देगी |
WP Rocket plugin, ये कोई सिंपल plugin नही है दोस्तों क्योकि अगर आप इसे यूज़ करते है तो ये आपके कई सारे प्रॉब्लम को चुटकी में solve कर देता है,
like that ये आपके साईट के cache, database, optimization, p reloading, sitemap p reloading, lazy load, cloud-flare compatibility, page caching, G zip compression, google font optimization, CDN, DNS pref-etching.
इतने सारे फीचर के अलावा और भी फीचर है, जो आपकी साईट की स्पीड को बढ़ा सकता है, और अगर आप इसका यूज़ करते है तो आपको optimization के लिए कोई और प्लगइन को यूज़ नही करना होगा |
आप चाहे तो इसे हमसे कम दामो में buy कर सकते है, नही तो ऐसे कई सारे फ्री प्लगइन भी है जो आप यूज़ कर सकते है
WP Super Minify इस plugin को आप यूज़ कर सकते है, क्योकि ये काफी trusted है एंड वोर्किंग भी, और सबसे साथ ही Neil Patel सर का भी recommended प्लगइन है |
#7 Cache के लिए कौन सा Plugin Use करे
Cache क्या है?
जब हम कोई साईट को visit करते है, तो उसका cache हमारे ब्राउज़र में सेव हो जाता है, जिससे ये होता है की अगर हम नेक्स्ट टाइम उस साईट को ओपन करते है तो पहले के मुकाबले फ़ास्ट खुलता है,
लेकिन इस काम को करने के लिए आपको WordPress में cache plugin install करना होगा ताकि कोई user आपके website को open करे तो cache के तौर पर उसके browser में save हो सके, और fast खुल सके |
फ्रेंड्स वैसे तो cache के लिए बहुत सारे प्लगइन है, लेकिन अगर आप WP Rocket plugin यूज़ करते है तो आपको cache के लिए यूज़ करना जरूरी नही है,
और अगर आप WP Rocket plugin यूज़ नही करते है तो आप निचे में दिए गये फ्री cache plugin यूज़ कर सकते है |
ये पढना न भूले :- WP Rocket plugin ka Full Setting kaise kre
WP super Cache plugin, ये भी एक popular plugin है, जिसके million user यूजर है, जिससे आप खुद समझ सकते है, की ये कितना trusted है,
इसमें सारे काम automatic होते है, means आपको एक बार सेटअप करना होगा बाकि काम खुद कर लेगा |
W3 Total Cache Plugin, ये plugin वैसे काफी ज्यादा popular है other plugin के मुकाबले, क्योकि ये काफी simple एंड secure है, साथ ही इसमें CDN का सेटिंग है जो बहुत फायदेमंद होता है |
WP Fastest Cache Plugin, ये प्लगइन भी काफी ज्यादा पोपुलर है, क्योकि इसके इंस्टालर तक़रीबन 2 मिलियंस से भी उपर है, और साथ ही वर्क भी अच्छे तरीके से करता है, साथ ही ये आपके डेटाबेस को ऑप्टिमाइज़ भी करता है |
2 Themes or Plugin Optimized Kaise kre
#1 WordPress Blog Ya Website के लिए कौन सा Theme और Plugin Use करे
अगर आप एक new blogger है, और WordPress पर blog बनाने की सोच रहे है, तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की हमे कौन सा theme यूज़ करना चाहिए ताकि website जल्दी से load हो |
फ्रेंड्स वैसे तो WordPress के लिए कई सारे theme है, लेकिन हम आपको सिर्फ Lightweight theme यूज़ करने की सलाह देंगे क्योकि ये सबसे fast होता है, और कम साइज़ की होती है |
इसीलिए हम आपको सिर्फ दो ही थीम के बारे में बताएँगे एक generate press और दूसरा genesis framework, ये दोनों ऐसे थीम है जो 75% blogger के ब्लॉग पर लगे हुए है,
ये पढना न भूले :- सस्ते दामो में Themes or Plugin कैसे ख़रीदे?
अब कुछ न्यू ब्लॉगर ये कहेंगे की newspaper theme कैसी है तो हम आपको इसको यूज़ करने की सलाह नही देंगे क्योकि इसकी साइज़ काफी बड़ी होती है, एंड फ्यूचर में आपको बहुत प्रॉब्लम झेलनी पड़ सकती है |
हालाकि हम भी पहले newspaper ही यूज़ किया करते थे लेकिन एक प्रो ब्लॉगर की सलाह मानकर हमने इसे हटा दिया, और तब से genesis framework यूज़ कर रहा हु जो newspaper के मुकाबले काफी बेहतर है |
#2 हमेसा Themes And Plugin को Up To Date रखे
अगर आप अपनी website को secure रखना चाहते है तो आपको हर चीज up to date रखनी होगी, क्योकि रोजाना themes एंड plugin में bugs को फिक्स किये जाते है,
जिससे उनके नए version update होकर मार्किट में आते है, तो आप WordPress को हमेसा up to date रखे |
#3 एक से ज्यादा Plugin का Use ना करे
ऐसा कई बार होता है, की हम एक ही काम के लिए दो plugin का यूज़ करना सुरु कर देते है, कारण है की एक plugin सही से वर्क नही कर पाता है तो हम उसके जगह पर दूसरा plugin install कर लेते है |
तो दोस्तों अगर आप ऐसा गलती करते है तो आपकी website break हो सकती है, जिससे आपको काफी ज्यादा नुक्सान हो सकता है,
so ये गलती भूल कर भी ना करे, बेहतर होगा की एक काम के लिए एक ही plugin का यूज़ करे |
3 Server और Hosting Optimize कैसे करे
अगर आप shared hosting यूज़ करते है तो आपको शायद उतना fast loading नही मिल सकती है मीन्स 1 second या 2 second,
क्योकि fast loading website के लिए आपको fast server की जरूरत होती है, और shared hosting ये कभी नही कर सकती है |
आप चाहे तो blue-host की hosting यूज़ कर सकते है, क्योकि ये international hosting कंपनी है, साथ ही इसमें कई सारे फीचर भी है जो आपकी साईट को 1 सेकंड के अदंर लोड करने की पॉवर रखता है |
#1 CDN का Use करके Server की Loading Time को घटाए
इसे अच्छे से समझने के लिए ध्यान से पढ़े |
जब कोई यूजर किसी साईट को visit करता है तो सारा data सीधे उस सर्वर से रिसीव करता है, जिसपे साईट होस्ट रहती है, अब अगर मान लेते है की आपकी होस्टिंग इंडिया की है
और आपकी साईट को अमेरिका में खोला जा रहा है तो कितना टाइम लेगा, बहुत टाइम क्योकि डाटा रिसीव करने में ही टाइम चला जायेगा और अगर आपका सर्वर फ़ास्ट नही होगा तो साईट लोड ही नही लेगी,
इस दुरी को कम करने के लिए आप cloud-flare यानि की CDN का यूज़ कर सकते है, और दुरी को कम कर सकते है | वो कैसे?
ये पढना न भूले :- Content Delivery Network क्या होता है?
CDN मतलब Content Delivery Network, cloud-flare एक एसी network है जो पुरे world में काम करती है, इसका काम ही है की आपकी साईट को हर कोने तक पहुचाना,
ये पढना न भूले :- Cloud-flare का Full Setting कैसे करे |
जब यूजर साईट को ओपन करता है तो सारा डाटा hosting से न रिसीव करके सीधे cloud-flare से करता है, जिससे server पर लोड कम पड़ता है, और website जल्दी ओपन हो जाता है,
cloud-flare के पास दो प्लान होते है, एक फ्री और दूसरा पेड, पेड में कई सारे security ऐड होते है, लेकिन free में सिर्फ CDN के तौर पर वर्क करता है |
तो आप shared होस्टिंग प्लान यूज़ करके भी फ़ास्ट सर्वर बना सकते है |
#2 https का यूज़ क्यों करे
अगर आपकी website https के साथ ओपन नही हो रही है तो इससे loading टाइम काफी बढ़ जाता है, जो आगे चलकर बहुत प्रॉब्लम कर सकती है so आप https enable करके रखे,
इसके लिए आप Really Simple SSl प्लगइन भी यूज़ कर सकते है, या फिर cloud-flare से फ्री ssl लेकर भी यूज़ कर सकते है |
ये पढना न भूले :-Really Simple SSL plugin क्या है?
निष्कर्ष
अगर आप अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट एंड सिक्योर रखना चाहते है तो आपको WordPress की हर खोज खबर रखनी होगी, साथ ही हर चीज up to dated रहना होगा तभी आप एक अच्छे वेबसाइट फाउंडर बन सकते है |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे |
इस पोस्ट को लेके मन में कोई भी सवाल है तो मुझसे बेझिझक होकर पूछे आपको replay जल्द मिलेगा |
आपको ये भी रोचक लगेगा |