WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की WordPress blog banane ke baad hme kaun sa plugin install krna chahiye,  ताकि आपकी website ya blog लोगो के सामने बेहतर impression बनाये |

ये पढना न भूले :- wordpress पर ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप by स्टेप जाने 

ये पढना न भूले :- wordpress के लिए थीम्स एंड प्लगइन सबसे कम दामो में ख़रीदे ऑफर सिमित समयों के लिए 

तो दोस्तों हमने आपको लास्ट पोस्ट ये बताया था की WordPress install करने के बाद क्या क्या settings करनी जरूरी है, लेकिन इस पोस्ट में हम आपको specially important plugin के बारे में बताएँगे की जो आपके blog के लिए जरूरी है |

ये पढना न भूले :- wordpress ब्लॉग बनाने के बाद इम्पोर्टेन्ट सेटिंग्स कैसे करे 

WordPress Install करने के बाद कौन सा Plugin Install करना चाहिए |

Add To Contact Form

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

क्या आप जानते है की contact form क्या होता है, अगर नही तो कोई बात नही,

फ्रेंड्स contact form एक ऐसा फॉर्म होता है जिसके जरिये कोई भी person या visitor आपसे बात कर सकता है, इसके लिए बस उस visitor को आपके द्वरा दिए गये form को भरना होता है और submit करना होता है |

और अगर आप WordPress के लिए एक अच्छा सा contact form plugin ढूंढ रहे है तो आप WPForms plugin ya Contact Form 7 plugin select कर सकते है, और ये दोनों ही आपको WordPress के plugin section में मिल जायेंगे बस इसके लिए आपको search करना होगा और install करके activate करना होगा |

वैसे तो contact form के लिए और भी plugin है लेकिन ये दोनों प्लगइन से आप एक बेहतर forms बना सकते है, और बेहतर design भी कर सकते है |

ये पढना न भूले :- WordPress Me Contact Form Kaise Create Kre Or Add Kre

ये पढना न भूले :- WordPress Me WP Forms LIte Plugin Create Kre Or Add Kre

Install Caching Plugin

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

फ्रेंड्स क्या आप जानते है की, अगर आपकी website load होने में एक second भी late होती है तो 10% visitor का बंद करके आगे बढ़ जाते है, और तो और इससे आपके 12% page view कम हो जाते है, और सबसे बड़ा loss ये होता है की 17% visitor कम हो जाते है |

तो दोस्तों देखा आपने सिर्फ एक सेकंड का फासला क्या कर डाला, तो आप इस एक सेकंड के फासले को कम करने के लिए cache plugin का यूज़ कर सकते है, इसके लिए आप WP Super Cache plugin use kr skte hai, and WP Fastest Cache plugin bhi.

और अगर आप एक website ya blog के ओनर है तो आपको ये प्लगइन install करना बहुत जरूरी है |

cache प्लगइन install करने से आपकी site जल्दी लोड होती है, इससे server पर कम लोड पड़ता है और pages भी जल्दी load होती है |

ये पढना न भूले :- WordPress Me WP Super Cache Plugin Ka Full Setup Kaise Kre 

ये पढना न भूले :- WordPress Me W3 Total Cache Plugin Ka Setup Kaise Kre

Install Backup Plugin

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

फ्रेंड्स अगर आपकी site hack या crash हो जाती है तो आप उसे वापस कैसे लाओगे, any idea! yes I have an idea.

ये पढना न भूले :- Website Hack Hone Se Kaise Bachaye

अगर आपकी साईट किसी कारण से damage हो जाती है तो उस situation में आप अपने site को backup files के जरिये ही दुबारा साईट को वापस ला सकते है |

इसके लिए आपको बस अपने WordPress में backup plugin को install करना होगा, or उसे activate करना होगा, जिससे आपकी साईट का daily backup लेते जायेगी, और अगर site में something problem होती है जिससे आपके सारे article or data loss हो जाए तो प्लगइन के मदद से आप फिर से backup लिए गये file को upload करके अपने site को जीवित कर सकते है |

ये पढना न भूले :- WordPress Ke Liye Best Backup Plugin

वैसे तो WordPress में backup लेने के लिए बहुत से plugin है, लेकिन मैं आपको सिर्फ कुछ ही प्लगइन recommended करूंगा, जिसमे से Updraft plus plugin है जो काफी popular है और ज्यादातर WordPress यूजर इसी का यूज़ करते है |

ये पढना न भूले :- Updraft Plus Backup Plugin Ka Full Setup Kaise Kre

और अगर आप प्लगइन install नही करना चाहते है तो आप hosting लेते time एक option आता है, जिसमे आपके hosting provider बोलते है की अगर आप अपने साईट का daily backup लेना चाहते है तो आपको एक्स्ट्रा रुपये देने होंगे, आप चाहे तो ये भी यूज़ कर सकते है |

Install WordPress Security Plugin

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

क्या आप जानते है की WordPress पर की गयी जितने भी सारे website है उसमे से 30,000 website daily hack होते है |

Is that really?

हाँ दोस्तों ये एक research के अनुसार बताया गया है, लेकिन आपको डरने की जरूरत नही है,

अपने कभी गौर किया होगा हम या हमारा device तभी hack होता है, जब हम internet pr kuch unusual activity krte hai,

तो दोस्तों अगर आप अपने साईट को hack होने से बचाना चाहते है तो सबसे पहले आपको blog email को हर जगह share न करे तो बेहतर होगा, other वर्क के लिए कोई और ईमेल बनाये, किसी ऐसे साईट को visit न करे जिसपे https enable न हो, ये सभी रूल्स फॉलो करे और सेफ रहे |

दोस्तों अब बात आती है की आप अपने blog को secure कैसे रखेंगे, ok

इसके लिए आप i themes security plugin use कर सकते है जो WordPress के लिए best है, और अगर paid यूज़ करेंगे तो आपको extra feature फीचर ये मिलेगा की जब भी आप WordPress को login करेंगे तो वो आपको एक code देगा जो आपके register email id पर आएगा लेकिन इसके लिए आपको paid version लेना होगा, आप चाहे तो i themes पेड प्लगइन हमसे कम दामो में ले सकते है |

WordPress को secure करने के बहुत से तरीके है जिसमे एक ये भी है,

आप चाहे तो अपने site के login URL को hide कर सकते है, इसके लिए आपको i themes plugin के free version में भी option होता है, या फिर आप चाहे तो एक extra security layer लगा सकते है इसके लिए आपको WP Secure Admin plugin aata hai, जिसके मदद से आप अपने साईट के admin area को सेफ रख सकते है, Securi भी एक ऐसा plugin है जो आपके site को always scan करता रहता है, और आपको ये बताता रहेगा की आपके साईट में unusual activity हो रही है या नही |

ये पढना न भूले :- ithemes security plugin full setup kaise kre 

Stop Spam Comments By Akismet plugin

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

हम चाहे कितनी भी कोसिस कर ले लेकिन हामरे साईट hack हो ही जाते है उसमे से एक कारण है comment, हाँ दोस्तों अपने सही सुना, आजकल comment के कारण भी sites hack होते है, वो कैसे?

ऐसे कई सारे website है जो आपके साईट पर phishing link comment के तौर पर add कर सकते है, जिसे approve करते ही आपकी site hack हो जाएगी तो इससे कैसे बचे?

इससे बचने के लिए सबसे पहले आप WordPress में comment moderation का setting enable करे,

comment moderation enable करने से ये होगा की कोई भी विजिटर कमेंट करता है तो बिना आपके approve किये वो show नही होगा,

और अगर किसी ने आपके साईट पर spam कमेंट किया है लेकिन आपको पता नही चल रहा है की ये कमेंट स्पैम है या नही तो akismet plugin तुरंत अपना एक्शन लेगा और स्पैम को spam folder में डाल देगा और आपको कुछ करने की जरूरत भी नही पड़ेगी |

ये पढना न भूले :- AKismet Plugin Ka Full Setup Kaise Kre

Broken Link Checker Plugin

WordPress Blog Banane Ke Baad Kaun Sa Plugin Install Kre

मान लीजिये की आपके blog में बहुत सारी पोस्ट है, और उसमे से कुछ post के link पर 404 error आ रहे है तो आप उसका पता कैसे लगोगे |

एक एक करके चेक करना बहुत ही difficult हो सकता है लेकिन आप चाहते है की हम एक ही बार में ये खोज ले की मेरे blog के कौन से post में 404 error आ रहे है तो इसके लिए आपको broker link checker plugin को install करना होगा |

ये पढना न भूले :- Broken Link Kya Hota Hai

इससे ये होगा की जब भी कोई लिंक पर 404 आएगा तो WordPress के dashboard में एक सुचना देगा, जिससे आप उसे at a time fix कर सकते है |

ये पढना न भूले :- Broken Link Checker Plugin Ke Full Settings Kaise Kre

broker link checker एक तरह से आपके seo का भी काम करता है, वो कैसे?

ऐसा कई बार होता है, विजिटर जब लिंक पर क्लिक करते ही अगर 404 आ जाए तो गूगल उस ब्लॉग के रैंकिंग भी डाउन कर सकता है, ओर् इससे आपके विजिटर पर इफेक्ट्स पड़ सकता है |

मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट बेहद पसंद आई होगी, और इस पोस्ट के माध्यम से आपने अपने ब्लॉग में important settings और plugin install कर लिए होंगे |

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो please इसे अपने friends एंड family को जरूर शेयर करे |

ज्यादा जानकारी के लिए आप हामरे फेसबुक पेज को फॉलो भी कर सकते है |

आपको ये भी रोचक लगेगा
  1. वर्डप्रेस के लिए बेस्ट थीम्स
  2. वर्डप्रेस डिजाईन कैसे करे 
  3. वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल कैसे करे
  4. वर्डप्रेस में प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे
  5. blogging क्यों करनी चाहिए जाने हिंदी में 

Leave a Comment