Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य हिंदी

Facebook Facts In Hindi

Facebook Facts In Hindi यानि की फेसबुक के रोचक तथ्य, दोस्तों क्या आप जानते है की Facebook एक दिन में कितना कमाता है, या फिर Facebook पर एक दिन में कितने post share किये जाते है, ऐसे ही मजेदार facts पढने के लिए पूरी पोस्ट को जरूर पढ़े और मुझे आशा है की आपको इस पेज से एक बेहतरीन जानकारी मिल सकती है |

नमस्कार दोस्तों RishabhHelpMe.com में आपका स्वागत है, तो दोस्तों आज हम आपको फेसबुक के मजेदार रोचक तथ्य के बारे में बताने बाले है जो आपको बेहद पसंद आयंगे यह ये कहे तो आप इस मजेदार तथ्य को जानते ही ये कहेंगे की wow हमे तो ये पता ही नही था |

तो चलिए सुरु करते है Facebook Facts In Hindi यानि की फेसबुक के रोचक तथ्य (Amazing Facts About Facebook in Hindi )

Special News :- Rishabhhelpme.com पर अब आपको WordPress और blog-spot से रिलेटेड ब्लॉग्गिंग के सारे टिप्स शेयर किये जायेंगे ज्यादा जानकारी के लिए आप यह क्लिक करे |

फ्रेंड्स आज अगर Facebook social media की बात की जाए तो ये दुनिया की सबसे बड़ी organisation है जिसे लोग जुड़े हुए है या ना जाने और भी कितने लोग इससे जुड़ेंगे। इसका कोई हिसाब नही है। लेकिन क्या आप Facebook ke Amazing Facts के बारे में जानते है?

जो आपको really में जानना चाहिए। I am sure की आप नही जानते होंगे। इसीलिए आज मैं आपके लिए फेसबुक के रोचक तथ्य, Facebook Facts In Hindi लेकर आया हु | 

जिसे आपने आज तक कभी नही पढ़ा होगा So, Let’s Start.

Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य इन हिंदी

  • Facebook की सुरुआत 4 फरवरी 2004 में हुई थी।
  • Facebook के CEO and co-founder Mark Zukerberg है।
  • Mark Zukerberg को salary के तौर पर सालाना 1$ मिलता है।
  • Asia Pacific में Facebook ही एक ऐसा social networking site या app है। जिसके 449 millions users है|
  • यूरोप दुसरे नंबर है जिसका user 301 million है।
  • Facebook like button का नाम Mark Zukerberg ने पहले Awesome सोचा था। लेकिन Mark की बातो पर लोगो ने ध्यान नही दिया और उसका button का नाम like रख दिया गया।

Facebook Facts In Hindi

  • Facebook एक own hosting website है। जिसपे मार्क सालाना 3 करोड़ डोलर खर्च करते हैं।
  • 5% British Facebook के इतने दीवाने है की वो s*x करते वक्त भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं।
  • Monthly 927 Million घंटे Facebook पर लोग सिर्फ game खेलते हुए अपना समय बिताते हैं।
  • Facebook पर करीब 9% fake account होते हैं |
  • और ये 9% फेक एकाउंट्स में इंडियन की मात्रा ज्यादा होती है।
  • क्या आपको पता है की Mark Zuckerberg को कलर ब्लाइंडनेस की प्रॉब्लम है और इसी के बजह से Facebook के बैकग्राउंड को नील रंग से नहाना पड़ा क्योकि मार्क को नीले रंग और हरे रंग में अंतर पता नही चलता है
  • क्या आप जानते है की, आप Facebook पर अपनी भासा को समुंद्री डाकू में बदल सकते है।
  • क्या आप जानते है की, नवम्बर 2014 में Facebook पर विडियो up-lode होने की संख्या YouTube से ज्यादा हो गयी थी।
  • Facebook पर सबसे पहले Al Pacino नाम का आदमी का account बनाया गया था।
  • आपने Facebook में poke बटन तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है की उसका क्या use होता है,
  • Facebook में poke बटन का use आप तब कर सकते है जब आपको Facebook ब्लाक करने की बार बार वार्निंग दे रहा हो, तो आप poke की  मदद से अनब्लॉक हो सकते है।
  • अगर अपने Facebook में कोई गलती या किसी तरह का एरर निकालते है तो Facebook आपको 500$ इनाम में देगी।

Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य इन हिंदी

  • Facebook को 2014 में तक़रीबन 227$ billion की इनकम हुई थी।
  • Facebook.कॉम डोमेन को सबसे पहले सीन पार्कर ने 200,000 डोलर में ख़रीदा था।
  • Facebook अपने सर्वर पर लघभग 300 Petabytes Data तक रख सकता है।
  • हम जो डेली Facebook पर देखते है उसी को डिकोड करके Facebook आपके लिए इको चैम्बर (echo chamber) बनाता है।
  • Facebook 2015 में worldवाइड (worldwide) सिर्फ mobile इन्टरनेट एडवरटाइजिंग (mobile internet advertising) के जरिये 22% ज्यादा income करने का दावा करती है।
  • एक ब्रिटिश महिला ने Facebook पर फेक प्रोफाइल (fake profile) बना कर लोगो को abusive दी थी। जिसके कारण उसे 20 महीने की लिए जेल जाना पड़ा था।
  • Facebook का सबसे पहले समर्थन करने वाले pay-pal के संस्थापक थे।
  • आप चाह कर भी Facebook पर Mark Zukerberg को कभी block नहीं कर सकते है।
  • खाना खाते हुए अगर Facebook use करते है तो उस time आप inevitably बहुत ज्यादा प्रभाभित होते है।
  • मार्क ज़ुकेर्बर्ग के page profile पर जाने के लिए आपको Facebook के URL में 4 add करना होगा तो आप सीधे उनके page पर पहुच जायेंगे।
  • आज के समय में जितने लोग internet से जुड़े हुए हैं। उसमे से 50% लोग Facebook से जरूर जुड़े हुए है।
  • एक blogger ने एक महिला को Facebook पर सिर्फ थप्पड़ मारने के लिए काम पर रखा था।
  • आज तक Facebook पर तक़रीबन 30 Million लोग मारे जा चुके है। So be careful.
  • पूरी दुनिया में 1 बिलियन (खरब) लोग ऐसे हैं जिसके mobile में Facebook app है।
  • 2011 में Facebook तलाक की सबसे बड़ी बजह बनी थी America में।
  • America में हर 5 शादी में एक शादी टूटने की वजह बनता है Facebook।
  • हर 3 में 1 लोग Facebook visit करने के बाद उदास रहते है।
  • ऐसा कई बार हुआ की Facebook पर किसी को unfriend करने के लिए उसका खून किया गया हो।
  • हम जितना अपने बारे में सोचते है उससे कई गुना Facebook हमारे बारे में जानता है।
  • आप जिस site को visit करते हैं। Facebook उसे भी track करता है, फिर चाहे आपने उसे sign-out किया हो या नही किया हो।
  • 2011 में Facebook की मदद से ही आइसलैंड में सविधान लिखा गया था।
  • Facebook Account पर daily 600,000 hacker attacks होते रहते है।
  • Facebook को China में 2009 में block कर दिया गया।
  • America में adult Facebook user अपने mobile डिवाइस time का 68% time Facebook use करते है।
  • अगर आप जानबूझकर Mark Zukerberg को block करने की कोशिश करते हैं तो Facebook की ओर से एक error massage आएगा।
  • Facebook पर 2 Million से ज्यादा advertiser active रहते है।
  • Facebook आपका डेटाबेस आराम से चोरी छुपे दुसरो कंपनी से बेचती है और इस बारे में हम कुछ भी नही कर सकते है।

Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य इन हिंदी

  • Facebook mobile advertising से हर तिन महीनो में 2.5 billion कमाता है।
  • Facebook पर हर मिनट 1.3 Million content share होते है।
  • हर दिन Facebook पर 1.3 Million content share होते है।
  • Facebook ने 2014 में 12.47 billion dolor की कमाई हुई थी जो पिछले साल का 58% ज्यादा था।
  • Facebook पर हर दिन 350 million photos share होते है।
  • Average data के अनुसार एक Facebook user दिन भर में 21 minutes अपना time Facebook पर देता है।
  • Facebook पर हर minutes 150,000 massage send होते हैं।
  • Facebook पर 31% सिर्फ America के senior citizen है।
  • Facebook पर हर minute में 500,000 सिर्फ likes आते है।
  • 79% Facebook user ऐसे हैं जो mobile से FB use करते हैं।
  • 66% Facebook user ऐसे हैं जिनकी उम्र (15 से 34 साल) है।
  • हर second 20,000 लोग Facebook use करते है।
  • इसका मतलब 18 minutes में तक़रीबन 11 Million लोग Facebook use करते है।
  • पुरी दुनिया में सिर्फ mobile से Facebook चलाने वालों की संख्या 745 million (लाख) है।
  • Facebook ये भी जनता है की आप कब और कहाँ पर सोते हैं।
  • Facebook हर 15 minutes और 8 seconds में तक़रीबन 7,246 लोगो को तेज़ी से जोड़ रहा है।
  • Facebook पर 83% वेश्याओं के fan page बने हुए है।
  • India ही एक ऐसा country है। जहाँ पर लोगों के सबसे ज्यादा Facebook पर fake account बनाए जाते है।
  • यदि Facebook को एक देश घोषित कर दिया जाए तो ये world का 5th सबसे बड़ा देश बन जायेगा।
  • Whats-app को भले ही Brian Acton ने बनाया हो लेकिन whats-app का owner Mark Zukerberg ही है।
  • Average के अनुसार देखा जाए तो 486,183 लोग ऐसे हैं जो हर minutes अपने Facebook account को mobile से ही access करते है।
  • Whats-app को बनाने वाले इन्सान को सबसे पहले Mark Zuckerberg ने job देने से मना कर दिया था।
Facebook Facts In Hindi | फेसबुक के रोचक तथ्य इन हिंदी
  • Facebook ने Whats-app को तक़रीबन 1 लाख 18 हजार करोड़ में ख़रीदा था।
  • Facebook हर घंटे 1.4 Million Dolor कमाता है।
  • जिसमे 73% कमाई सिर्फ mobile advertising से होता है।
  • Facebook पर हर 15 minutes में 49 Million post होते है।
  • जिसमे 3 Million-post हर minutes होते है।
  • हमलोग की यही धारणा है की जब हम अकेले होते है तो Facebook use करके अपना अकेलापन मिटाते है, but ऐसा नही बल्कि Facebook हमे और भी लोगो से दूर कर देता है।
  • दिसम्बर 2009 में Mark Zukerberg Facebook में कुछ privacy में setting कर रहे थे की गलती से उनकी एक photo publicly publish हो गयी थी जिसमे वो teddy bear लिए खेल रहे थे।
  • Facebook पर हर 10 minutes में 100,000 friend request आते हैं।
  • अगर Facebook का server down हो जाए तो हर minutes 25,000 Dolor का नुकसान होगा।
  • अगर आप browser पर Facebook on करके चला रहे है तो Facebook आपके हरेक गतिबिधियो पर नज़र रखती है।
  • Facebook सबसे पहले मुख्य रूप से file sharing का काम किया करता था।
  • Facebook पर हर 20 minutes में 10.2 million comments post किये जाते है।
  • Facebook ये जनता है की आप कहाँ पर हो, और क्या कर रहे हो।
  • अगर आप Facebook पर 10pm और 11pm के बिच post करते है तो 88% लोगो के पास पहुंचता है और ये data other time के मुकाबले ज्यादा है।
  • 2014 में सितम्बर के महीने में Facebook user ने 1 बिलियन videos per day देखे थे।
  • Facebook user का average friends देखा जाए तो हरेक के 130 friends है।
  • Facebook आपके face को read कर करता है।
  • Facebook user daily 20 Million apps install करते है।
  • आज के date में Facebook तक़रीबन 1 Million से उपर तक website से जुडी हुई है।
  • अभी तक Facebook पर लोगों की मरने की संख्या 3 करोड़ से उपर तक हो गयी है और ये data अगले दो तिन सालो में 50 to 60 करोड़ तक पहुँच जायेगा।
  • हर 7 में से 1 लोग Facebook से निचित तौर पर जुड़े हुए है। इसका मतलब ये है की, 7 billion कि जनसँख्या में 1 billion लोग Facebook से जुड़ चुके है।
  • आप Facebook page को 70 अलग अलग भाषाओ में change कर सकते है।

तो फ्रेंड्स मुझे पूरा यकीन है कि आपको फेसबुक के कुछ रोचक तथ्य (Facebook Statics And Amazing Facts) पढ़ने में बहुत मज़ा आया होगा। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो प्लीज इसे अपने फ्रेंड्स और सगे संबंधियों से जरूर शेयर करे और ऐसे ही amazing articles पढ़ते रहने के लिए ये ब्लॉग subscribe जरूर करें।

आपको ये भी पढना चाहिए 
  1. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  2. फेसबुक पेज पर ऑडियंस कैसे बढ़ाये
  3. फेसबुक पर ये चीजे कभी नही पोस्ट करनी चाहिए
  4. फेसबुक रिसर्च एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है
  5. फेसबुक पर अपना अकाउंट कैसे बनाये

Leave a Comment