[su_highlight]Do you know private browsing?[/su_highlight] क्या आप Private Browsing के बारे में जानते है, क्या आपने कभी Private Browsing किया है, Private Browsing करने से हमारा क्या फायदा होता है?, क्या हम इसके यूज़ करने से इन्टरनेट की दुनिया में सेफ रहते है |
नमस्कार दोस्तों rishabhhelpme.कॉम में आपका फिर से स्वागत है, तो दोस्तों आज हम जानने बाले है की Private Browsing क्या है? साथ ही हमे Private Browsing क्यों करना चाहिए? और अगर करना चाहिए तो ऐसे कौन कौन से तरीके से जिससे हम Private Browsing कर सकते है? lets begin,
प्राइवेट ब्राउज़िंग क्या है? | What is private browsing?
जब हम Google के simple tab में search करते है तो search किये गये सारे data का history बन जाता है जो Google के सर्वर में save हो जाता है लेकिन अगर हम Private Browsing करते है तो सिर्फ Google के सर्वर में data save होती है न की उस device में जिसमे हम search करते है |
प्राइवेट ब्राउज़िंग क्यों करनी चाहिए | Why Private Browsing Should Be
हम सभी जानते है की आज के समय में Google हमारे लिए एक knowledge का खजाना बन चूका है, इसका कारण ये है की हमे कुछ भी जानना होता है तो हम सीधे Google की और चल पड़ते है क्यों दोस्तों मैंने सही कहा ना? और वहाँ से अपने knowledge की चीजे बटोर लेते है,
लेकीन हम कभी कभी Google पर वो चीजे भी search करते है जो हम नही चाहते है की वो कोई और इसे देखे या जाने लेकिन हम एक बात भूल जाते है की Google या उसके किसी भी प्रोडक्ट पर जैसे youtube, जीमेल, Google ड्राइव, मैप्स, फोटोज, Google प्ले म्यूजिक, क्रोम, ये सभी चीजो पर हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ भी search करते है तो Google के सर्वर में history के तौर पर save हो जाता है, साथ उस device में भी जिसमे हम search करते है, लेकिन अगर search की गयी data आपके device में save होती है तो आपके लिए खतरा सावित हो सकता है |
अब आप सोच रहे होंगे की अगर ये मेरे device में save हो जाता है तो इससे हमे क्या खतरा होगा?
तो दोस्तों अगर मैं कहू की ठीक यही चीजे अपने किसी और के device में जाकर search किया हो तो? तब तो ये इनफार्मेशन दुसरो के लिए फायदे की बात होगी ना लेकिन आपके लिए नुक्सान होगी |
या फिर ये भी मान लेते है की हमने अपने ही किसी device में कुछ चीजे search करते है, और खुदा न कास कभी हमारा device हैक हो जाता है तो आपका सारा history data उस हैकर के पास पहुच जायेगा और वो जैसा चाहेगा वो उसका इस्तेमाल करेगा | तो इस सिचुएशन में आप क्या करोगे?
तो दोस्तों इस प्रॉब्लम से बचने के लिए हम आपके लिए 5 ऐसे तरीके खोज निकाले है जिससे आप Private Browsing कर पाएंगे एंड आपको किसी हैकर से या आपका device हैक भी हो जाए तो आपको कोई नुक्सान नही होगा |
5 Ways To Keep Your Google Browsing Private | Private Browsing (निजी ब्राउज़िंग) करने के 5 तरीके
#1 Use Better VPN | अच्छी क्वालिटी का vpn इस्तेमाल करे |
इस ऑनलाइन की दुनिया में VPN एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम प्राइवेट एंड सिक्योर ब्राउज़िंग कर सकते है क्योकि इससे ना तो हमे कोई ट्रैक कर पायेगा और न ही कोई हमारी रियल ip एड्रेस के बारे में पता लगा पायेगा |
सबसे बड़े सिक्यूरिटी कंपनी [su_highlight]AnchorFree[/su_highlight] ने ये कहा है की अगर हम vpn का सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो हमारी रियल ip को छुपा दिया जाता है, जिससे की अगर हम कोई banking साईट या फिर कोई ऐसी साईट ओपन करते है जो यूजर के लिए पर्सनल होती है तो उस साईट को खतरनाक मैलवेयर और वायरस बचाव करता है ताकि उनके द्वरा की गयी ब्राउज़िंग सेफ एंड सिक्योर हो |
मान लेते है की हमसे गलती से कोई फिशिंग साइट्स ओपन हो गयी या फिर कोई फेक साईट जिससे हमारी device में रखे पर्सनल इन्फोर्मेशन को नुक्सान पहुच सकता है
#2 Turn On Private Browsing (incognito tab) | Private Browsingके लिए आप incognito टैब का यूज़ करे
मान लेते है की आपने Private Browsing ओपन किया और कुछ search किया और और जल्दी में अपने सिर्फ टैब को कट किया, और फिर आप दुबारा टैब ओपन करेंगे तो आपको बिलकुल नए जैसा होगा सिंपल कहने का ये मतलब था की अगर आप Private Browsing करते है तो आपके द्वरा search की गयी data का history सिर्फ Google के सर्वर पर save होगी न की आपके device में, कुकी के तौर पर, इससे आपका फायदा ये होगा की आपके द्वरा search की गयी सारी history का data एक सीक्रेट रहेगी और कोई ये नही जान पायेगा की आपने अभी क्या search किया है इस बात का ख्याल सिर्फ Google को ही होगा बाकी किसी को नही क्योकि हम सबसे बच सकते है but Google से नही!
So, नेक्स्ट टाइम आप जब भी ब्राउज़िंग करे तो सिर्फ incognito टैब में ही करे चाहे कोई भी device हो|
#3 Sign Out Of Google When Work Your Are Done | जब आपका काम हो जाए तो Google अकाउंट क हमेसा sign out कर दे
जल्दी के चक्कर में हम अपने Google अकाउंट को sign out करना भूल जाते है जिससे हमे बहुत नुक्सान हो सकता है, हम अक्सर साइबर कैफ़े में कोई काम से जाते है और अपना Google अकाउंट ओपन करते है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की वहाँ की लाइट चली गयी या फिर आप जल्दी में हो और आप अपना अकाउंट बिना sign out किये चले गये जिसके बाद कोई भी यूजर आएगा तो अपने खुले हुए अकाउंट का फायदा जरूर उठाएगा
इसीलिए आप कभी भी अपना Google अकाउंट किसी के device में ओपन न करे और अगर करते भी है तो तुरंत अपने device की मदद से sign out everywhere करे जिससे ये होगा की आपके अकाउंट किसी भी device में लॉग इन हुआ होगा तो ऑटोमेटिक sign out हो जायेगा |
#4 Go Anonymous With Anonymizer Or Tor | गुमनाम रूप से Googleपर searchकरे
क्या आप चाहते हो की Google पर आप कुछ भी search करे और Google आपके रियल ip को पता न कर पाए ना ही ट्रैक कर पाए,
तो दोस्तों Anonymizer की मदद से आप ये कर सकते है क्योकि ये आपके रियल ip को लोगो से यहाँ तक आप जो कुछ भी search करने बाले है उन सारी एक्टिविटी को भी छुपा देता है इसके लिए आप चाहे कोई भी नेटवर्क यूज़ करे या कही से भी ऑपरेट करे इससे कोई फर्क नही पड़ता है|
अब ये सवाल उठता है की हम इसे कैसे और किसकी मदद से ऑपरेट करे
इसके लिए आपको torproject.org नाम की एक फ्री सॉफ्टवेर है जिसे TOR ब्राउज़र बनाने बाले ने उनलोगों के लिए बनाया है जो इन्टरनेट पर सबसे छुप कर कुछ भी search कर सकते है, इससे आपका फायदा ये होगा की search के दौरान या किसी भी साईट को विजिट कर रहे है तो आपको कोई भी नही देख पायेगा ना ही कोई ट्रैक कर पायेगा
#5 Try To Setting Google History | आप Google history को ऑफ करके Private Browsing कर सकते है
Private Browsing का एक और ये तरीका है की आप Google अकाउंट में जाकर एक सेटिंग कर सकते है
जिससे आपके द्वरा Google पर या Google के किसी भी प्रोडक्ट पर search की गयी data का history ना बन सके इससे किसी को ये पता नही चलेगा की आप अभी ya पहले क्या search किया है | इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करे जिससे आप सीधे अपने अकाउंट पर पहुच जायेंगे अगर आप sign in किया होगा पहले तो नही तो आपको दुबारा sign in करना होगा |
और वहाँ पर जाकर आपको
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया की Google पर आप private browsing किस किस तरीके से कर सकते है |
मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट पसदं आई होगी अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेके कोई सवाल है तो प्लीज हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये |
एंड अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे |
Thanks and visit again!
आपको ये भी रोचक लगेगा