कैसे पता करे की ये film देखने लायक है या नही

क्या आप फिल्म देखते है और अगर हाँ तो क्या आप ये बता सकते है की आपको कौन सी film देखने चाहिए और कौन सी नही,? और किसके साथ बैठ कर देखने चाहिए और किसके साथ नही?

नमस्कार दोस्तों rishabhhelpme.com में आपका फिर से स्वागत है, फ्रेंड्स आज हम आपको एक ऐसे interisting facts बताने बाला हु जिससे आज तक आप अनजान होंगे |

हमने आपसे सुरुआत में ही एक सवाल किया था की क्या आप film देखते है, और अगर आप देखते है तो क्या आप ये बता सकते है की हमलोगों को कौन सी फिल्मे देखने चाहिए और कौन सी नही……

simple शव्दों में कहे तो दुनिया daily बहुत सारे film रिलीज़ होती है जिसमे से कुछ अच्छी होती है तो कुछ बुरी होती,

कुछ ऐसे film भी होती है जिसे बच्चे देखा पसंद करते है, लेकिन पेरेंट्स देखना पसंद नही करते है, या कहे तो पेरेंट्स देखना पसंद करते है तो उस फिल्म को बच्चे देखन पसंद नही करते है |

और अगर आप नही समझ पाए की हम आपको क्या समझना चाहता हु तो एक और उधाहरण के द्वारा समझ सकते है |

film सुरु होने से पहले फिल्म में क्या होगा क्या आप बता सकते है?

हो सकता है मेरे इस पोस्ट को पढ़ते वक्त कुछ लोग बोलेंगे की फिल्म के नाम से पता चल जायेगा की film कैसी है

तो दोस्तों मैं आपकी बात से सहमत हु, but आप ये बिलकुल नही बता पाओगे की film के अंदर जो भी सिंस होते है वो आपके फॅमिली के साथ बैठ कर देखने लायक है या नही

चलिए अब हम आपको सीधे टॉपिक पर लेकर चलता हु |

हर फिल्म को कोई न कोई सर्टिफिकेट मिलता है जो की ये सर्टिफिकेट ही बतलाता है की ये मूवी या film किसे देखने चाहिए और किसके साथ बैठ कर देखने चाहिए |

 हम आपको कुछ इमेजेज के जरिये ये बताने बाला हु की कौन सी फिल्म और किसके साथ बैठ कर देखनी चाहिए |

  1. आपने कभी गौर किया होगा की filmशुरु होने से पहले 10 से 15 सेकंड तक ये इमेज दिखाया जाता है जो की मैंने निचे में में दिखाया है ताकि व्यूअर समझ सके की हम आपको क्या दिखाने बाले है | कैसे पता करे की ये film देखने लायक है या नही
  2. इस फिल्म को किस तरह का सर्टिफिकेट मिला है जानिए अगर “” है तो इसका मतलब इस मूवी या film को कोई भी देख सकता है इसका मतलब की आप इसे फॅमिली के साथ बैठ कर आराम से मज्जा ले सकते है |कैसे पता करे की ये film देखने लायक है या नही
  3. अगर फिल्म सर्टिफिकेट में “व्” है तो इसका मतलब की इस मूवी या film को सिर्फ 18 साल के कम उम्र बाले लोगो के लिए नही है | इससे ये भी prove होता है की आप इस मूव को अपने फॅमिली के साथ बैठ कर नही देख सकते है क्योकि हो सकता है की इस मूवी में कोई उचित सिन आपके देखने लायक ना हो |v
  4. अगर फिल्म सर्टिफिकेट में ट्रायंगल बना हुआ है तो इसका मलतब इस मूवी में कोई न कोई सिन सेंसर बोर्ड के तरफ से कट करने के लिए कहा गया था |कैसे पता करे की ये फिल्म देखने लायक है या नही |
  5. अगर film सर्टिफिकेट में “अव” है तो इसका मतलब ये है की इस मूवी या film को 12 साल के कम उम्र के बच्चे अपने माता पिता के साथ देख सकते है |कैसे पता करे की ये film देखने लायक है या नही
  6. अगर film सर्टिफिकेट में “S” है तो इसका मतलब ये की ये film स्पेशल ऑडियंस के लिए बनाई गयी है जैसे डॉक्टर, इंजिनियर साइंटिस्ट जैसे लोगो के लिए बनाई गयी है कैसे पता करे की ये film देखने लायक है या नही

आज हमने आपको एक ऐसे रोचक जानकारी दी है जो शायद ही आप जानते होंगे |

अगर आपको ये रोचक जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे |

Thanks for Reading

आपके लिए कुछ खास पोस्ट

  1. Google का ये रोचक जानकर हैरान हो जायेंगे |
  2. Facebook का ये रोचक तथ्य शायद ही आप जानते होंगे |
  3. अपने Google अकाउंट को सिक्योर करने का बेस्ट तरीका जाने
  4. #Koi Baat Nhi बेस्ट मोटिवेशनल Rap
  5. #The Rank Anthem Must Read Now

Leave a Comment