#Koi Baat Nhi Motivational Rap Must Read

#koi baat nhi

हेल्लो फ्रेंड्स Rishabhhelpme.com में आपका फिर से सवागत है आज हम आपके लिए एक ऐसा motivation song पेश करने जा रहे है जो पढने के बाद शायद आप पहले जैसा न रहे |  So Are You Ready.

#Koi Baat Nhi!

किसी को भी मुझपे विस्वास नही है

सबको लगता है की मैं ये नही कर सकता

किसी को मेरे Dream पे विस्वास नही है

किसी को भी मुझपे भरोसा नही है

न ही Parents को

न Relatives को

न ही Friends को

कोई मुझे नही समझता!

मेरे साथ कोई नही है

सब कुछ मेरे Against है

हा तो?

तो क्या?

सिम्पति दू

जो सपना तेरी आँखों में है

वो तुझे दिया गया है

उनलोगों को नही

वो सपने ने

वो मकसद ने तुझे चुना है

तेरे फ्रेंड्स या तेरे पेरेंट्स को नही

क्योकि तू उसके काबिल है

वो लोग नही

पेरेंट्स को भरोसा नही है

फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को भी भरोसा नही है

हा तो कोई बात नही ना

देख जो करना है वो तो करना है

अब हस हस के करना है या रो रो के करना है

वो तेरी मर्ज़ी

इस दुनिया में कुछ भी Impossible नही है

सब कुछ Possible है

Material World मे कुछ भी पाने के लिए,

हासिल करने के लिए कुछ Laws है Rules है

जिसको तुझे समझना होगा

और उसके According Act करना होगा

इसके लिए किसी के भरोसे के ज़रूरत नही है

समझदारी की जरूरत है

तू जिस भी Field में Successful होना चाहता है न उस Field को लेकर अगर तेरी समझ गहरी हो गयी

तो फिर कोई भी Dream बहुत बड़ा नही है

क्योकि तुझे सिर्फ एक इन्सान का भरोसा चाहिए

खुद का

तुझे सिर्फ एक इन्सान का साथ चाहिए

वो जो सीसे में तेरे सामने खड़ा है

महेंद्र सिंह धोनी हो या विराट कोहली, फरक नही पड़ता

मैच जित गये तो ताली हार गये तो गाली

सब बदलते है सब मतलबी है

तेरा साथ छोड़ कर जा सकते है

पर तू खुद का साथ कैसे छोड़ेगा

तेरे जितने भी daubuts है जितने भी क्रिटिक है उन सब को दिल से बोल दे की

कोई बात नही

पेरेंट्स को भरोसा नही है

कोई बात नही

फ्रेंड्स को भी भरोसा नही है

कोई बात नही

किसी को भी मुझपे भरोसा नही है

कोई बात नही

तेल लेने जाओ

मुझे खुदपे भरोसा है

मेरे मेहनत पे भरोसा है

मुझे मेरे काम के लिए जो प्यार है मुझे उस प्यार पे भरोसा है

बुरी से बुरी सिचुएशन है

कोई बात नही

हजारो प्रॉब्लम है

अबे कोई बात नही

The Moment You Say कोई बात नही

तो आपकी लाइफ की बड़ी से बड़ी प्रोब्लम्स फुद्दू बन जाती है

और एक सेकंड में आपको उसका सलूशन मिल जायेगा

ज़बरदस्ती अपनी प्रॉब्लम को बड़ा करना बंद कर दो

क्योकि आपसे बड़ा कुछ नही है

आपसे ज्यादा कुछ नही है

आपके बहार कुछ भी नही है

Your Are A SuperHuman

Special Thanks For SuperHuman Creators

Thanks For reading.

आपके लिए कुछ जरूरी पोस्ट

  1. The Rank Anthem Song.
  2. Google के रोचक तथ्य
  3. Facebook के रोचक तथ्य
  4. Google Account को सिक्योर कैसे करे |
  5. अगर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है तो ये apps जरूर रखे |

Leave a Comment