क्या आपके PC में Virus है, या फिर आपके PC में कोई BackDoor Code inject किया हुआ है तो उसका पता कैसे लगाये जाने आज की पोस्ट में |
नमस्कार दोस्तों Rishabhhelpme.com में आपका फिर से स्वागत है, तो आज हम आपलोगों को Chrome browser के कुछ hidden feature बोले तो chrome browser के वो सारे url को explore करने बाला हु, जो आपको इन्टरनेट को यूज़ करने में बहुत हेल्प करेगी या कहे तो chrome browser से जुडी कोई प्रॉब्लम को चुटकी में हल कर सकता है ये सारे के सारे url
आजकल हमसभी chrome browser को हमेसा यूज़ करते है, चाहे कोई भी इन्टरनेट work करना हो तो chrome का ही यूज़ करते है क्योकि आज के समय में इस browser के अलावा कोई और browser safe नही है, और सबसे बड़ी बात ये है की ये एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसपे हमसभी आँख मूंद कर भी भरोसा करते है |
list of chrome URLs and Their Uses ( क्रोम ब्राउज़र सभी url लिस्ट )
-
chrome: //about
इस url में आपको सभी url का लिंक यानि की chrome में जितने url होते है या हम जितने url के बारे में आपको बताने बाले है वो सभी url इस सेक्शन में उपलब्ध होगा और आप इसके मदद से किसी भी url को फाइंड कर सकते है और सीधे आप उस जगह पर चले जायेंगे जहाँ पर आप जाना चाहते है |
-
chrome://device-log
फ्रेंड्स device log एक ऐसा chrome url है जो सीधे आपके pc से कनेक्ट रहता है, चलिए मान लेते है की आपके pc में debug या कोई नेटवर्क issue है तो आप कैसे पता करेंगे, तो इसका पता आपको device log दे सकता है, क्योकि इसमें pc से आल चीजे कनेक्टेड है |
-
chrome://accessibility
ये एक ऐसा url सेक्शन है जिसमे आपको settings, whether, को on और ऑफ कर सकते है, और अगर आप ऐसा करते है तो ये एक नही बल्कि सभी टैब्स में ऐसा होगा
accessibility में फिलाल के लिए कई सारे सेटिंग को बंद किये हुए है हो सकता है ये फ्यूचर में ओपन होने पर लोग इसका और भी फायदा उठा पाएंगे |
-
chrome://appcache-internals
इस url में आपको वो सभी चीजे मिलेंगे जो cache के तौर पर हमारे pc में जमा होते है
-
chrome://apps
इस url सेक्शन में आपको वो सारे apps दिखाए जायेंगे जो आप यूज़ करते है |
-
chrome://blob-internals
इसमें आपको वही चीजे शो करेगा जो आपने गूगल से डाउनलोड करके chrome browser पर रखा होगा लेकिन इसमें जो कुछ भी होता है वो बहुत ही लार्ज फाइल store होता है |
-
chrome://bluetooth-internals
अगर आपके pc में ब्लूटूथ एक्टिवेशन होगा तो ये url आपके काम की है |
-
chrome://bookmarks
इसके बारे में हरेक इन्टरनेट यूजर को पता ही होगा क्योकि ये सेटिंग आपको सीधा आसन बना देती है, और अगर आप नही जानते है तो मैं आपको अछे तरीके से बता देता हु ओके, दरअसल bookmarks url को हम इस तरह से यूज़ करते है जैसे मान लीजिये की आप इन्टरनेट पर कुछ चीज फाइंड कर रहे है लेकिन वो आपके लिए आगे भी जरूरत पड़ सकती है तो ऐसे में दो तरीके है पहल ये की हम सीधा उसके साईट का नाम याद कर लेते है या कही लिख कर छोड़ देते है, but दूसरा तरीका आपको बहुत ही आसन है जिसमे bookmarks हेल्प करेगा वो यु की हम उस साईट को ही bookmarks कर देंगे जिससे वो साईट book हो जायेगा और अगर हमे फ्यूचर में जरूरत पड़ेगी तो हम उसे bookmarks सेटिंग में जाकर फाइंड कर लेंगे that’s simple.
-
chrome://chrome
इसमें आपको chrome से जुडी सारी सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते है, और साथ ही आप एडवांस सेटिंग भी कर सकते है, और अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप chrome हेल्प की मदद से पूछ सकते है |
-
chrome://chrome-urls
ये सेक्शन बिलकुल chrome://about के जैसा ही है, क्योकि इसमें भी सारे chrome url के लिंक shows करते है |
-
chrome://components
Chrome components का यूज़ हम तब करते है जब chrome browser सही से वर्क न करे तो हम उसे components के जरिये रिकवर कर सकते है
-
chrome://crashes
crashes url का यूज़ तब होता है जब आपके pc में कोई debug की issue होती है तो सबसे पहले ये गूगल पता करता है, और फिर गूगल आपको अलर्ट मेसेज के जरिये ये बताता है की आपके pc में debug है |
-
chrome://credits
chrome credits में आपको उन सभी developer की लिस्ट मिलेगी जिसने chrome को बनाया है, साथ ही उन सभी के लाइसेंस और homepage की लिंक भी मिलेगी ताकि आप उनके साईट पर जाकर पता कर सकते है की वो रियली में क्या करते है |
-
chrome://devices
इसमें आपको वही चीजे दिखाई देंगे जो आपके pc से कनेक्ट रहता है जैसा की मेरे pc से कनेक्ट मेरा प्रिंटर रहता है जो wifi के जरिये कनेक्ट है, चाहे तो आप try कर सकते है |
-
chrome://discards
इसमें आप वही चीजे देख सकते है जो आपने लाइव pc में कर रहे है जैसे की मैंने अभी दो टैब ओपन किया हुआ है तो इसमें 2 तब ही show होंगे और उसके कुछ डिटेल्स जैसे कितने टाइम से ओपन करके रखा है और उस साईट का नाम क्या है, etc.
-
chrome://download-internals
यह developer को वेब से आवश्यक घटक download करने देता है, यह सुबिधा devloper के लिय एबहुत उपयोगी है क्योकि वे हर तरह के प्लेटफार्म के लिय एअपने एप्लीकेशन और वेबसाईट का परिक्षण कर सकते है |
-
chrome://downloads
इसमें आपको सिर्फ वही चीजे उपलब्ध मिलेगी जो आपने इन्टरनेट से download की होगी |
-
chrome://conflicts
इस url के जरिये आप अपने pc और chrome के differences को पता कर सकते है, साथ ही आप एनालिसिस भी कर सकते है, एक तरह से conflicts pc के हर तरह का सलूशन को देख सकता है |
-
chrome://extension
इस url में आपको वो सारे एक्सटेंशन मिलेंगे जो अपने google chrome के लिए यूज़ करते है और अगर आप एक devloper है तो आप एक्सटेंशन को टॉप राईट के तरफ कर सकते है, और साथ ही आप किसी भी एक्सटेंशन को अपनी तरीके से changes भी कर सकते है |
-
chrome://flags
इसमें आपको काफी interisting feature मिलने बाला है लेकिन फिलाल के लिए आप इसे इनेबल नही कर सकते है, क्योकि हमसभी डिफ़ॉल्ट यूज़ करते है |
-
chrome://gcm-internals
यहाँ पर आपको google cloud के messages के बारे में जानकरी देता है |
-
chrome://gpu
इसमें आपको कई तरह के वेबसाइट के बारे में जानकारी मुहया कराता है, साथ ही ये ग्राफ़िक्स ड्राईवर के बारे में भी जानकारी देता है, जैसे ग्राफ़िक्स एपीआई बुल्कान, वेबजीएल |
-
chrome://help
इस url में आपको गूगल chrome से जुड़े कोई भी समस्या हो तो आप यहाँ पर अपना सवाल पूछकर जबाब पा सकते है | या कोई issue हो तो भी |
-
chrome://histograms
histograms एक ऐसा url है जो की developer ने अपने काम को परफेक्ट करने के लिए बनाये है जैसे की अगर हम कोई भी डाटा को सर्च करते है तो वो डाटा हमारे पास कितने टाइम में आया और क्या क्या उस डाटा में गलती है ये सभी का डायग्राम बयाना जाता है इसमें ताकि developer नेक्स्ट टाइम से ये गलती उनसे न हो |
-
chrome://history
इसके बारे में आपको क्या कहना ये तो सभी जानते है, अगर नही तो मैं आपको अछे से बता सकता हु, ओके मान लीजिये की आपने गूगल पर कोई साईट को विजिट किया तो कुछ समय बाद वो साईट हमारे लिए हिस्ट्री बन जाता है और वो हिस्ट्री url में चला जाता है, आप चाहे तो अपनी हिस्ट्री को मिटा भी सकते है, but ये हिस्ट्री आपके मोबाइल से मिटेगी लेकिन गूगल के सर्वर पर हमेसा रहेगी |
-
chrome://indexeddb-internals
इसमें सभी वेबसाइट की detabase store की जाती है |
-
chrome://interstitials
ये url आपके लिए बेस्ट होगा क्योकि इससे आप ये पता कर सकते है की आप जो साईट विजिट कर रहे है वो harmful है या नही है |
-
chrome://interventions-internals
यहाँ पर आप नेटवर्क की क्वालिटी को चेक कर सकते है |
-
chrome://invalidations
ये url आपको debug का इन्फोर्मेशन देता है और अगर आप एक devloper है तो आप आसानी से इसे फिक्स भी कर सकते है |
-
chrome://local-state
अगर गूगल chrome के किसी भी कोडिंग में कुछ गड़बड़ी होती है तो ये उसे पार्स करके devloper को बताता है ताकि devloper उसे ठीक कर सके
-
chrome://media-engagement
अगर हम किसी साईट पर जाकर बैकग्राउंड में अगर म्यूजिक या कोई मीडिया चलाये तो ये उसे फाइंड करके store करता है जैसे की प्लेबैक टाइम, लास्ट प्लेबैक, वॉल्यूम इनफार्मेशन, कितने टाइम तक चला था etc.
-
chrome://media-internals
इस url में आपको मीडिया के सारे devices show करते है जैसे की ऑडियो, स्पीकर, वेबकैम, etc या फिर आप pc में कुछ भी चीजे फाइंड कर रहे है like मीडिया से रिलेटेड या कई तरह से apps से requested media भी तो आप यहाँ पर खोज सकते है |
-
chrome://nacl
इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, और chrome version के बारे में इनफार्मेशन दिखाता है |
-
chrome://net-export
अगर आपके अकाउंट को एक्टिव करके यहाँ तक की अगर वो गूगल chrome पर कोई भी एक्टिविटी करता है तो उसकी एक्टिविटी इसमें शो करता है, जिससे आप ये पता लगा सकते है की किसने मेरी अकाउंट को एक्टिव किया है |
-
chrome://net-internals
इस url में आपको नेटवर्क को सेटिंग करने के तरीके होते है जैसे DNS, Proxy, Sockets and Domain Security, Policy, और अगर आप नेटवर्क के feature का मज़ा उठाना चाहते है तो आप यहाँ से एक्सेस कर सकते है |
-
chrome://network-error
अक्सर हम कभी न कभी वेबसाइट का नाम गलत डालकर गूगल पर चेक करते है तो एक पेज show करता है जिसमे लिखा होता है की This Site Can’t Be Reach.
-
chrome://network-errors
इस url में आपको वो सारे लिंक मिलेंगे जिसपे हम अक्सर क्लिक कर देते है और वो हमे this site can’t be reached के नाम से show होती है, नेटवर्क errors उन्ही पेजेज को साल्व्ड करके उसी को कई एरर में show करता है और बताता है की उस पेज में ये एरर था
-
chrome://newtab
अगर आप chrome में न्यू टैब ओपन करना चाहते है तो शॉर्टकट : – CTRL+T
-
chrome://ntp-tiles-internals
इस url में आपको वो सारी वेबसाइट की लिस्ट show करेगी जो आपने अपने homepage पर ज्यादा टाइम देखि होगी जिसमे url, फ़ेविकॉन एड्रेस,
-
chrome://omnibox
अगर chrome में कुछ debug होता है तो वो debug omnibox में incomplete रिजल्ट के तौर पे या XML में उसे इम्पोर्ट करके devloper को अलर्ट करता है |
-
chrome://password-manager-internals
जब भी हम गूगल अकाउंट को लॉग इन करते है तो एक topup मेसेज के तौर पर पासवर्ड को सेव करने का आप्शन आता है, और अगर हम सेव कर लेते है तो हम आसानी से दुबारा गूगल अकाउंट ओपन कर लेते है जो की बहुत ही अच्छा feature है |
-
chrome://policy
इसमें गूगल chrome की पालिसी के बारे में बताया गया है की हम किसी भी यूजर की सिक्यूरिटी को और उसके pc को अच्छे से प्रोटेक्ट करके रखते है |
-
chrome://predictors
प्रेडिक्शन के बारे में तो आप जानते ही होंगे ठीक वही प्रेडिक्शन यहाँ पर भी show करता है | जैसे की मैंने सर्च किया गूगल के रोचक तथ्य तो गूगल अपना प्रेडिक्शन दिखायेगा गूगल,
-
chrome://print
इस url में आप डिफ़ॉल्ट chrome की सेटिंग को print कर सकते है साथ ही आप chrome को अपने अनुसार या कहे तो उसके लेआउट को change कर सकते है |
-
chrome://process-internals
इस लिस्ट में आपको chrome के सारे एक्सटेंशन show करते है |
फ्रेंड्स पॉइंट तो नोट that की ये पोस्ट अभी पूरी तरीके से कम्पलीट नही हुई है क्योकि इसमें अभी बहुत से url को discus नही किया गया है और खास कर सिक्यूरिटी से रिलेटेड भी url को नही बताया गया है सो इसके लिए मैं आपसे माफ़ी चाहता हु but इस पोस्ट को हम बहुत जल्द ही अपडेट करने बाला हु so keep visiting.
Thanks for reading.