जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

Hello मेरे प्यारे readers today मैं आपके लिए जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है (Power Full Motivational Story In Hindi) प्रेरणात्मक कहानी लाया हूं जिसे पढ़कर आप मे जरूर कुछ बदलाव आएंगे।

मैं आपको कुछ चुनिंदा सफल लोगों के बारे में बताऊंगा। जिन्होंने अपने ज़िंदगी मे ना जाने कितने धक्के खाये होंगे लेकिन फिर भी उन्होंने सफलता अर्जित की और ये वो लोग है

जिन्हें उनके कामों के लिए बाहर किया गया या समाज से ताने सुनने पड़े लेकिन बाद में वो उन्ही चीजों में इतिहास रच दिया।

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है (Power Full Motivational Story In Hindi) प्रेरणात्मक कहानी

फ्रेंड्स ये लोग, उन लोगों में गिने जाते हैं। जिन्होंने अपने ज़िन्दगी में बहुत धक्के खाए, बहुत अपमान सहा, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नजरिए और मेहनत से एक मिशाल कायम की। आइए आपको ऐसे ही सफल लोगों की कहानियां सुनाता हूं।

#1 माइकल जॉर्डन (Michael Jordan)

माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) को तो आप जानते ही होंगे। अगर नही जानते तो मैं आपको इनके बारे में बता देता हूं। ये एक ऐसे इंसान थे जिन्हें अपने ही हाई स्कूल बास्केटबॉल के टीम से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और जोर-जोर से रोने लगे। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी।

  • 6 टाइम्स NBA चैंपियंस
  • 5 टाइम्स NBA मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर
  • 14 टाइम्स NBA आल स्टार

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

#2 The Beatles

Deka Recording Studios ने उन्हें दिया, और कहा कि हमे उनकी आवाज पसंद नही है और उनका show business में कोई future नही है पर आगे चल कर इस band ने बहुत बड़ा नाम कमाया।

The most commercially successful and critically acclaimed band in history

#3 लियॉन मेसी (Leon Messi)

फ्रेंड्स इनके बारे में कौन नही जानता और जब बात हो फुटबॉल की तो ये हो ही नही सकता की आप सोच रहे होंगे कि मैं किनकी बात कर रहा हु तो मैं आपको बता देता हूं कि मैं लियोनेल मेसी की बात कर रहा हु। इनको ग्रोथ हॉर्मोन की बजह से उन्हें 11 साल की उम्र में उन्हें अपनी team से निकाल दिया गया क्योकि वह बाकी बच्चो से छोटे थे।

  • 5 times balloon doors
  • 4 European Golden Shoes Awards (यूरोपियन गोल्डन शूज अवार्ड्स)
  • One of the (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम्स)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

#4 ओपेरा विन्फ्री (Oprah Winfrey)

उन्हें news anchor की जॉब से हटा दिया गया था क्योंकि वो television के लिए सही नही थी।

  • Host of multi award winning show
  • The most influential women in the world
  • North america first multi billionaire black person

#5 स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

30 साल की उम्र में उन्हें start की हुए अपनी कंपनी से ही अचानक निकाल देने के बाद उनकी जिंदगी बरवाद हो गई थी। लेकिन बाद में पूरी दुनिया में पहचान बनाने में कामयाब हुई।

  • Co-founder of apple inc.
  • Co-founder of pixer animation studio

#6 अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)

उन्होंने 4 साल की उम्र तक कुछ बोलना नही सीखा था, और उनकी टीचर ने कहा कि वो ज़िंदगी मे कुछ नही कर पाएंगे।

  • Theoretical physicist
  • Nobel prize winner

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

#7 वाल्ट डिज्नी (Walt Disney)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

उन्हें newspaper editor की जॉब से निकाल दिया गया। और उन्हें कहा गया कि उनके पास imagination or original ideas की कमी थी।

  • Creator of mickey mouse
  • Winner of 4 honorary awards
  • 22 academy awards and 7 Emmy awards

#8 एमिनेम (Eminem)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

एक हाईस्कूल dropout जिनकी गरीबी and ड्रग्स के साथ personal संघर्ष ने उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया था but वो भाग्यशाली रहे कि बच गए।

  • 15 times Grammy awards winner
  • Sold over 220 millions albums and single worldwide

#9 थॉमस एडिशन (Thomas Edison)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

एक teacher ने उनसे कहा था की वो कभी कुछ भी नही कर सकते है, क्योकि वो बहुत मूर्ख है और उन्हें किसी ऐसे फील्ड में जाना चाहिए जहाँ उन्हें उनकी personality की बजह से success मिल सके।

इंनबेनशन ऑफ लाइट बल्ब ( Innovation of light bulb )

#10 अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

उनकी मंगेतर का देहांत हो गया यहाँ तक कि उनका business भी fail हो गया। यही नही और तो और लगातार 8 election भी हारे।

16th president of the united state.

#11 जेके रोलिंग (Jk Rowling)

जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है | Power Full Motivational Story In Hindi

जब वो बेरोजगार थी divorced थी Social Security पर अपनी daughter को पाल रही थी तब उन्होंने harry potter का पहला novel लिखा था जिसे 12 Publishing Houses ने रिजेक्ट किया।

  • Writer of the fantasy series harry potter.
  • The book bon multiple and sold more than 400 millions copies, becoming the best selling book series in history.

फ्रेंड्स अब मैं आपसे अंत मे यही कहूंगा कि अगर आप अभी तक अपनी ज़िंदगी मे कभी भी या कुछ भी नया नही किया है तो अपने कभी try ही नही किया है। इन लोगों की तरह ही हमें अपने आप पैट विश्वास रखने चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

अगर आपको हमारी post जिद्दी इन्सान ही इतिहास रचता है (Power Full Motivational Story In Hindi) प्रेरणात्मक कहानीयां पसंद आई हैं

तो please इसे जितना हो सके उतना share करे और कमेंट जरूर करे।

like और share करना न भूले। Thanks for reading my story.

आपको ये भी रोचक लगेगा

  1. Steve jobs की सक्सेस स्टोरी
  2. लेओनेल मेसी का जीवन परिचय 
  3. संदीप माहेश्वरी की जीवनी 

Leave a Comment